Search

गरीबों को राशन देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है – भाकपा माले

Giridih: गिरिडीह के गांडेय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम रसनजोरी पंचायत के बोरोटांड़ गांव में हुआ. इसे भाकपा माले ने आयोजित किया था. इसमें कार्डधारियों ने अपनी समस्याएं बतायीं. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=uDi_0bl60wo

असली गड़बड़ी सिस्टम में है

भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि प्रखंड के बरमसिया-1, रसनजोरी और ताराटांड़ पंचायतों से गड़बड़ी की शिकायतें सामने आयीं हैं. एक गांव के अधिकांश कार्डधारियों ने कहा कि उन्हें एक माह का अतिरिक्त राशन भी नहीं मिला है. जबकि दूसरी जगहों पर भी अलग-अलग तरह से गड़बड़ी हुई है. सितंबर महीने का राशन लेप्स होने की बात बोल कर भी अतिरिक्त राशन वितरित नहीं किए जाने की शिकायत मिल रही है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. कहा कि एक तो पीडीएस सिस्टम को सरकार ने बर्बाद कर दिया है. गरीबों को राशन देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. इसके अलावा पीडीएस संचालकों को उचित मानदेय और कमीशन नहीं मिलने के कारण उनके द्वारा भी गरीबों के राशन पर हाथ साफ कर लिया जा रहा है. असली गड़बड़ी सिस्टम में है. जिसके जिम्मेवार अब तक सरकारों में बैठे लोग रहे हैं. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-sent-216740-gratitude-letters-pm-modi-jharkhand/">बीजेपी

ने झारखंड से पीएम मोदी को भेजा 2,16,740 आभार पत्र

माले से जुड़ें और संगठन को मजबूत करें

सरकार को पीडीएस संचालकों के लिए उचित मानदेय के साथ पर्याप्त राशन वितरण की व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि गरीबों को राशन मिल सके. उनके राशन चोरी की कोई वजह नहीं रहे. जन सुनवाई के दौरान माले नेताओं ने इस कार्यक्रम को सफल करने की अपील करते हुए कहा कि संगठित हुए बगैर लोगों को उनका अधिकार कभी नहीं मिल सकता है. पार्टियां बदल-बदल कर या जनता को जाति-मजहब में बांट कर वोट की राजनीति करने वाले गांडेय क्षेत्र के नेताओं से गरीबों या आम जनता का कभी भला होने वाला नहीं है. वे माले से जुड़ें और संगठन मजबूत कर अपने अधिकारों के लिए आगे बढ़ें. पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है. मौके पर लोबिन यादव, विनोद दास, सनाउल मियां, रंजीत दास और बबीता देवी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- वाराणसी">https://lagatar.in/a-direct-challenge-to-pm-modi-in-varanasi-today-priyanka-gandhis-kisan-nyay-rally/">वाराणसी

में पीएम मोदी को सीधी चुनौती, आज प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp