Search

गर्मी में ग्रामीण इलाकों के चापाकल में खराबी की शिकायत मिली तो नपेंगे इंजीनियरः मिथिलेश ठाकुर

Ranchi : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों से चापाकल बंद रहने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. शिकायत मिली, तो संबंधित अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को हर पंचायत में 5-5 चापाकल लगाने में सुस्ती पर भी नाराजगी जतायी है.मंत्री ने सभी पंचायतों में 10 जून तक 5-5 चापाकल लगाने का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खराब चापाकलों की तत्काल मरम्मत करने का निर्देश भी दिया है. इसे भी पढ़ें - बीजेपी">https://english.lagatar.in/41-years-of-bjp-know-how-bjps-journey-started-from-two-mps-in-1984-reached-303-mps-in-2019/46000/">बीजेपी

के 41 साल : जानिये, कैसे 1984 में दो सांसदों से शुरू हुआ बीजेपी का सफर, 2019 में 303 सांसदों तक पहुंचा

खराब चापाकलों की मरम्मत युद्धस्तर पर करायें

राज्य के अधीक्षण अभियंताओं तथा कार्यपालक अभियंताओं को दिये निर्देश में मंत्री ने गर्मी का मौसम शुरू होने का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि भीषण गर्मी शुरु हो चुकी है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित चापाकलों की साधारण मरम्मत एवं सड़े-गले राइजर पाइपों (RRP) को बदलकर उन्हें कार्यरत रखना जरूरी है. इस काम के लिए विभागीय बजट में पैसों का प्रावधान किया जा चुका है. इसलिए चापाकलों की साधारण मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू किया जाये. ताकि गर्मी में आमजनों को पेयजल की किल्लत नहीं हो. कहीं से भी शिकायत मिलने पर वहां के अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंता जवाबदेह होंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

हर पंचायत में 5-5 हैंडपंप लगाने में हो रही सुस्ती

मंत्री ने कहा है कि पेयजल की समस्या दूर करने के लिए हर पंचायत में 5-5 चापाकल लगाने की मंजूरी दी गयी है. इसके लिए टेंडर भी निकल गया है. कार्यादेश भी दिये जा रहे हैं. लेकिन प्रगति नगण्य है. इस रफ्तार से गर्मी के मौसम में जलापूर्ति का उद्देश्य हासिल करना संभव नहीं हो पायेगा. मंत्री ने निर्देश दिया है कि टेंडर और वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया तत्काल पूरी कर 10 जून तक सभी पंचायतों में चापाकल लगा दिये जायें. https://english.lagatar.in/a-poignant-article-on-the-incident-of-soldiers-being-martyred-in-naxalite-attack-in-sukma-we-twenty-two/45998/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp