Jamshedpur : समुदाय को बेहतर सेवा देने और भविष्य के लिए तैयार रहने के अपने प्रयासों में टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल (टीसीएच), वेस्ट बोकारो में अत्याधुनिक नए विंग का उद्घाटन किया. यह 130 बेड का कोविड सेवा सुविधा वाला अत्याधुनिक विंग है. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मैटेरियल्स) डीबी सुंदर रामम और टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर वेस्ट बोकारो डिवीजन के जेनरल मैनेजर मनीष मिश्रा भी मौजूद थे. समारोह में वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदर रामम ने कहा कि पिछले सात दशक से अधिक समय से टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल वेस्ट बोकारो में लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इसका नया विंग मौजूदा सुविधाओं को और भी उन्नत करेगा. यह न केवल यह सुनिश्चित करेगा कि सामान्य मरीजों का इलाज सम्पूर्ण चिकित्सीय सेवा के साथ आइसोलेशन में हो, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि कोविड-19 के बीच गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं को भी उचित स्वास्थ्य सेवा मिले. उन्होंने इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने वाली पूरी टीम को बधाई दी.
नया विंग सही समय पर बनकर तैयार हुआ : चाणक्य चौधरी
वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि नया विंग एकदम उचित समय पर सामने आया है. टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल में ट्रूनेट टेस्टिंग लैब और एक स्व-सक्षम पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के साथ 130 बेड की कोविड सेवा सुविधा से लैस यह डिवीजन कोविड-19 काल में सभी स्थितियों से निपटने में सक्षम है. टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, वेस्ट बोकारो डिवीजन में नवनिर्मित विंग को नेस्ट-इन की अत्याधुनिक सामग्री से बनाया गया है और यह 2555 वर्गफुट क्षेत्र में बना है. अति-आधुनिक 28 बेड की इस सुविधा में पेसेंट वार्ड, नर्स रूम, ड्रेसिंग रूम, मेडिसीन रूम और मरीजों व अस्पताल के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ सुधीर रे, मेडिकल सर्विसेज के एडवाइजर डॉ राजन चौधरी, टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के चीफ (सीबी) बीवी सुधीर, चीफ (क्यूएसईबी) अनुराग दीक्षित, चीफ (क्यूएबी) राजेश पटेल, चीफ (सीईपी) पीके श्रीवास्तव, वेस्ट बोकारो राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सचिव कैलाश गोप, और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद मौजूद थे.
टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाएं
1948 में स्थापित टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल हर साल इलाज के लिए 2800 से अधिक मरीजों को भर्ती करता है. हर साल 1,05,000 से अधिक मरीज बुनियादी जांच के लिए हॉस्पिटल के ओपीडी में जाते हैं. हॉस्पिटल में 50 बेड की कोविड केयर सुविधा, 833 लीटर प्रति मिनट पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, ट्रूनेट लैब, 5 वेंटिलेटर और 12 नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर हैं. यहां कुल 24 डॉक्टर और 43 नर्सिंग स्टाफ मरीजों की सेवा में दिन रात काम करते हैं. टीसीएच ने कोविड-19 टेस्टिंग और कोविड-19 टीकाकरण, दोनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब तक 10000 से अधिक व्यक्तियों ने कोविड जांच कराई है. वेस्ट बोकारो व इसके आसपास के 78000 से अधिक व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया है.
[wpse_comments_template]