Ranchi : राज्य के दो जिलों गढ़वा और पलामू में करीब 118 करोड़ की लागत से बनने वाले या बन चुके विद्युत सब-स्टेशनों का सीएम हेमंत सोरेन कल (सोमवार) को ऑनलाइन उद्घाटन,शिलान्यास करेंगे. भागोडीह में 26.74 करोड़ की लागत से पावर सब स्टेशन का निर्माण हुआ है. वहीं भवनाथपुर में 38.07 करोड़ और छतरपुर में 53.23 करोड़ रुपये की लागत से इन सब स्टेशनों का निर्माण होना है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को प्रोजेक्ट भवन से इन सब-स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविशान कुमार ने दी. उन्होंने बताया है कि झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड की विभिन्न संचरण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास सीएम खुद करेंगे. इसमें भागोडीह सब- स्टेशन का उद्घाटन होगा. वहीं भवनाथपुर एवं छतरपुर के ग्रिड सब- स्टेशन का शिलान्यास किया जाएगा.
भागोडीह के 100 एमवीए क्षमता वाले सब-स्टेशन की लागत 26.74 करोड़
प्रधान सचिव ने बताया कि गढ़वा के भागोडीह 132/33 के.वी ग्रिड सब- स्टेशन की क्षमता 100 एम.वी.ए (2×50 MVA) है. यह बनकर तैयार है. इस परियोजना के निर्माण में 26.74 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस परियोजना से मकरी, पंडरिया, बुका, गरदा, सरईया, अरसाली इत्यादि क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा.
भवनाथपुर एवं छतरपुर में 100-100 एमवीए क्षमता वाले सब- स्टेशन की लागत क्रमशः 3807 करोड़ और 53.23 करोड़
प्रधान सचिव ने बताया कि गढ़वा के भवनाथपुर/नगरऊंटारी के 132/33 के.वी ग्रिड सब- स्टेशन तथा पलामू के छतरपुर के 132/33 के.वी ग्रिड सब- स्टेशन का शिलान्यास भी सीएम करेंगे. दोनों सब-स्टेशनों की क्षमता 100 एम.वी.ए (2×50 MVA) है. जबकि भवनाथपुर में बनने वाले सब स्टेशन की लागत 38.07 करोड़ रुपये हैं. वहीं छतरपुर में बनने वाले सब स्टेशन की लागत 53.23 करोड़ रुपये है.
प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि भगोडीह ग्रिड सब स्टेशन से करीब 80 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी. इससे गढ़वा जिले के मकड़ी, पंडरिया, बुका, गरदा, सारईया, अरसली, इत्यादि क्षेत्र के लाखों लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर लाभान्वित होंगे एवं लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगी.
वहीं शिलान्यास हो रहे नगर उंटारी एवं छतरपुर ग्रिड सब स्टेशन की अपनी विशेषता होंगी. नगर उंटारी सब स्टेशन का निर्माण मेसर्स जी. इ. टी. एंड डी. इंडिया लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. इस परियोजना को 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
बात करें छतरपुर सब स्टेशन की तो यहां पहली बार क्षेत्र के लिए जीआईएस (गैस इंसुलेटेड स्विसगियर) का निर्माण कराया जा रहा है, जो आधुनिकतम तकनीक है. इस ग्रिड का निर्माण मेसर्स बी.जी.आर एनर्जी लिमिटेड, चेन्नई द्वारा कराया जा रहा है. इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से आसपास के लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे एवं लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगी.
नगर उंटारी ग्रिड से भवनाथपुर, करौंदी, कांडी एवं मझीगांव और छतरपुर क्षेत्र से जपला, नावाडीह, हरिहरगंज, छतरपुर के सभी क्षेत्र लाभान्वित होंगे. सचिव ने कहा है कि इन परियोजनाओं के धरातल पर आने से आगामी एक-दो वर्षो में गढ़वा व पलामू जिला बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला: उत्कलमणि आदर्श पाठागार में वयोवृद्ध शिक्षक शिक्षकों का हुआ सम्मान
[wpse_comments_template]