- कहा- चाटुकारिता से कोई अच्छा राजनीतिज्ञ नहीं बनता
- संतोषजनक काम नहीं तो विकल्प तलाशे जाएंगे
- नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों का सम्मेलन
- प्रभारी समेत कई मंत्री, विधायकों ने लिया हिस्सा
भारत जोड़ो यात्रा देश को नयी दिशा देगी
पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. इसे लेकर देश के अंदर चर्चा हो रही है. आने वाले समय में निश्चित रूप से भारत जोड़ो यात्रा इस देश को इस देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाली है. भारत जोड़ो यात्रा का पूरा शेड्यूल तैयार किया हुआ है. जिसमें आपको अपनी भूमिका निभानी है. भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के उद्देश्यों को बूथ स्तर तक आम जनता के बीच पहुंचाना है. इसे पढ़ें-नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-barajamda-and-diriburu-panchayat-committee-of-all-jharkhand-labor-union-constituted/">नोवामुंडी: अखिल झारखंड श्रमिक संघ की बड़ाजामदा व दिरीबुरू पंचायत कमेटी गठित
2024 में राहुल गांधी को बनाना है पीएम
महंगाई बेरोजगारी के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन में बैठे लोग चर्चा नहीं करते. देश को राजनीतिक ध्रुवीकरण के नाम पर बांटने और विभेद पैदा करने वाली शक्तियों के साथ हमारा सीधा संघर्ष है. इन मुद्दों से ज्यादा लोगों तक पहुंचे साथ ही साथ कांग्रेस की विचारधारा के साथ लोगों को जोड़ते भी जाना है. बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाना. प्रत्येक प्रखंडों में एक हजार नये सदस्य बनाने हैं. सशक्त बूथ कमेटी का गठन करना है. राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में देश का प्रधानमंत्री बना कर कांग्रेस पार्टी को राष्ट्र सेवा का मौका मिले ऐसा संभव करना है.समाज को जागृत करना और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है : राजेश ठाकुर
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को शपथ दिलाया. उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ रही नफरत , बेरोजगारी , कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आमजनों को जागृत करने का काम करना है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा एवं संदेशो का प्रचारित - प्रसारित करना है. झारखण्ड प्रदेश की महागठबंधन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभानी है. इसे भी पढ़ें-धनबाद:कुइयां">https://lagatar.in/dhanbad-criminals-robbed-guards-hostage-in-kuiyan-collierys-power-house/">धनबाद:कुइयांकोलियरी के बिजली घर में अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर की लूटपाट कांग्रेस नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने कहा कि अगर हम सिर्फ उनको पूरा करने की दिशा में बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से 2024 में हमें सफलता मिलेगी. जिस प्रकार से महंगाई और बेरोजगारी या नफरत की राजनीति के विरोध में हम सभी जनता के साथ खड़े हैं उसमें सफलता मिलेगी. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भारत जोड़ो यात्रा के पावर प्वाइंट के बारे में बताया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा सरकार के स्तर पर विभाग के द्वारा कांग्रेस घोषणा पत्र के आधार पर किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. इन्होंने प्रखंड अध्यक्षों को यह भरोसा दिलाया गया की जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं भी आपको प्रखंड के स्तर पर कोई गड़बड़ी दिखे तो निश्चित रूप से हम सब आपके साथ खड़े हैं.