Search

अपने लाइफ स्टाइल में शामिल करें ये हेल्दी हैबिट्स, शरीर रहेगा सेहतमंद

LagatarDesk: लोगों को सेहत के प्रति जागरूक रहना बेहद जरूरी है. एक हेल्दी बॉडी के लिए ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी फिट रहना आवश्यक है. अपनी लाइफस्टाइल में थोड़े से बदलाव से आप खुद को पूरी तरह सेहतमंद रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: मास्करेड">https://english.lagatar.in/urvashi-rautela-seen-wearing-masquerade-video-went-viral-on-social-media/48212/">मास्करेड

पहने नजर आयी Urvashi Rautela, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जानें खुद को सेहतमंद रखने के कुछ हेल्दी हैबिट्स

हेल्दी डाइट- स्वस्थ रहने के लिए सबसे जरूरी हेल्दी डाइट लेना है. एक दिन में कम से कम तीन बार सेहतमंद और पौष्टिक खाना खाएं. डिनर हमेशा हल्का करें. अपने खाने में खूब सारे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, हेल्दी फैट और प्रोटीन से भरपूर चीजें शामिल करें.

अच्छी नींद- सेहतमंद शरीर के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है. जो लोग रात में ठीक से नहीं सो पाते हैं. वो अक्सर किसी ना किसी बीमारी से परेशान रहते हैं. अच्छी नींद का असर शरीर और दिमाग दोनों पर पड़ता है और इससे बीमार पड़ने की संभावना भी कम हो जाती है. अगर आपको ठीक से नींद नहीं आती है, तो रात में कॉफी पीने और देर तक जागने से बचें.

तनाव से दूर रहें- तनाव लेने से वजन बढ़ने से लेकर कई तरह की मानसिक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. तनाव दूर करने के लिए आप एक्सरसाइज कर सकते हैं या फिर वॉक पर जा सकते हैं. ब्रीदिंग एक्सरसाइज और मेडिटेशन से भी तनाव कम करने में मदद मिलती है.

इसे भी पढ़ें: प्रसार">https://english.lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

एक्सरसाइज करना है जरूरी

एक्सरसाइज- हेल्दी और फिट रहने के लिए सबसे जरूरी चीज एक्सरसाइज करना है. स्टडीज में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जो लोग हफ्ते में तीन बार से ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं वो अच्छी और सेहतमंद जिंदगी जीते हैं. इसके लिए आप डांस, योग, एरोबिक्स और रनिंग भी कर सकते हैं.

मानसिक सेहत पर दें ध्यान- शरीर के साथ-साथ आपको अपने मानसिक सेहत पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए. आप मानसिक रूप से जितना ज्यादा स्वस्थ रहेंगे, शारीरिक रूप से उतने ही फिट रहेंगे. अपनी भावनाओं पर आपका अच्छा नियंत्रण होना जरूरी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp