Search

कमजोर परिवारों के लिए नई उम्मीद बनी समावेशी आजीविका योजना

Ranchi: आज भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्मृति शरण की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक हुई. इस बैठक में आने वाली समावेशी आजीविका योजना (SAY) पर चर्चा की गई, जिसका उद्देश्य साल 2025-26 में देश के 1 लाख बेहद कमजोर परिवारों को सहारा देना है. झारखंड की ओर से JSLPS की CEO, कंचन सिंह ने राज्य में चल रही ‘उपाज’ परियोजना की जानकारी दी. यह योजना झारखंड के 3 जिलों के 4 ब्लॉकों में 4000 गरीब परिवारों के साथ शुरू की गई थी, जिसे काफी सफलता मिली. कंचन सिंह ने बताया कि झारखंड जैसे राज्य में SAY योजना बहुत जरूरी है और इसका दायरा बढ़ाकर 25000 से ज्यादा गरीब परिवारों, जिनमें PVTG और ST/SC समुदाय शामिल हैं, उनतक ले जाना चाहिए. बैठक में JSLPS के COO, श्री बिश्नु सी. परिदा और SPM – PVTG & UP, सुवकांत नायक भी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें -IAS">https://lagatar.in/suspicious-transaction-papers-were-found-at-ias-manish-ranjans-house-engineer-niranjan-called-the-cash-a-gift/">IAS

मनीष रंजन के घर मिले थे संदेहास्पद लेनदेन के कागजात, इंजीनियर निरंजन ने नकद राशि को उपहार बताया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp