- रिम्स में 528 नए बेड की हुई शुरुआत
- मल्टी स्टोरी पार्किंग में 327 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड
- 73 आईसीयू बेड रिम्स के ऑंकोलॉजी विभाग में
- 128 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड रिम्स की पुरानी बिल्डिंग में
Ranchi : कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़े हर दिन इसकी गवाही दे रहे हैं. आंकड़ों में इजाफा जितनी तेजी से हो रहा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी उतनी ही तेजी से सुविधाएं बढ़ाने में जुट गए हैं. जैसे ही हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही थी, अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे थे। सच्चाई भी थी कि जिस रफ्तार से मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो रही थी, बेड उससे काफी कम थे. देर से ही सही लेकिन प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ सभी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई. इससे मरीजों को पहले की तुलना में काफी राहत भी मिली.
कोविड सर्किट के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जा रहा है कोरोना मरीजों को बेड
12 अप्रैल तक सरकारी स्तर पर अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड की सूची जारी की गई थी. उसके अनुसार, शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त सिर्फ 943 बेड थे, जो बढ़कर अब 2360 हो चुके हैं. वहीं आईसीयू बेड की संख्या 338 थी, यह 810 हुई. पूर्व में पैरवी के बाद भी बेड मिलने में परेशानी होती थी, पिछले कुछ दिनों से यह समस्या भी दूर हुई है. राजधानी के अस्पतालों में बेड खाली नहीं होने की स्थिति में कोविड सर्किट के माध्यम से बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
रिम्स में बढ़े 528, खेलगांव में 200 और सदर अस्पताल में 100 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की तैयारी
सरकारी स्तर पर जहां प्रशासन के अथक प्रयास से बेड की संख्या काफी हद तक बढ़ाई जा चुकी है, मरीजों की संख्या को देखते हुए रिम्स में 528 बेड बढ़ा दी गयी. खेलगांव और सदर अस्पताल में बेड बढ़ने वाले है। रिम्स के मल्टीस्टोरी पार्किंग में 328 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बनकर तैयार है. इसके अलावा रिम्स प्रबंधन ने ओंकोलॉजी विभाग में 73 आईसीयू बेड को भी बढ़ाया है. यहां ऑक्सीजन के साथ हाई फ्लो और आईसीयू भी होगा. इसके अलावा लंबे समय से खेलगांव में ऑक्सीजन युक्त 200 और सदर अस्पताल के नए भवन में 100 बेड बढ़ाने की तैयारी है.