Search

बाबूलाल मरांडी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज

  • प्रतुल शाहदेव ने आरोपी के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई
  • सचिन नामक व्यक्ति ने मरांडी के आधिकारिक एफबी पेज पर की है टिप्पणी
Ranchi: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल">https://lagatar.in/former-jamtara-mla-vishnu-bhaiyas-health-deteriorated-admitted-to-rims-minister-mithilesh-thakur-meet/38744/">बाबूलाल

मरांडी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सचिन नाम के व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोपी के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर">https://lagatar.in/the-case-of-corona-and-four-testing-centers-have-been-closed-in-ranchi/38739/">एफआईआर

दर्ज करवाया है. प्रतुल ने अपने आवेदन में लिखा है कि सचिन ने बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर निम्न स्तरीय और अभद्र टिप्पणी करके इस राज्य की लाखों जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को आहत किया है. इसे भी पढ़ें : बढ़">https://lagatar.in/the-case-of-corona-and-four-testing-centers-have-been-closed-in-ranchi/38739/">बढ़

रहे हैं कोरोना के केस और रांची में बंद हो गए चार टेस्टिंग सेंटर

[caption id="attachment_38793" align="aligncenter" width="541"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Babulal1-300x200.jpg"

alt="" width="541" height="361" /> ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की गई[/caption]

कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग

प्रतुल ने झारखंड पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की और अपने आवेदन में टिप्पणी की स्क्रीनशॉट को भी संलग्न किया. प्रतुल ने कहा की राज्य में एक नई प्रवृत्ति दिख रही है कि जहां भाजपा नेताओं के ट्विटर और फेसबुक अकाउंटों पर एक गिरोह द्वारा अभद्र और अश्लील टिप्पणियां करके उन्हें हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन राष्ट्रवादी दल के कार्यकर्ता ऐसी चीजों से कभी विचलित नहीं होते हैं और अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : जब">https://lagatar.in/human-life-will-be-healthy-only-when-water-forest-and-land-are-clean-padmashree-jal-purush/38766/">जब

जल, जंगल और जमीन स्वच्छ रहेगा तभी मानव जीवन स्वस्थ रहेगा : पद्मश्री जल पुरुष

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp