Search

झारखंड में दोबारा बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : कमलेश

Ramgarh: कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सोमवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने मां छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही उन्होंने नारियल की बलि देकर रक्षा सूत्र भी बंधवाया. उसके बाद चितरपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जिस उम्मीद के साथ मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी है मैं उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. साथ ही संगठन की मजबूती ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में अगले दो माह के अंदर चुनाव होना है. गठबंधन के साथियों से बातचीत चल रही है. सीटों का बंटवारा भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा ताकि एकजुटता के साथ इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा. चुनाव जीतकर दोबारा इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

इंडिया गठबंधन में कोई विवाद नहीं है

कमलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई विवाद नहीं है. आपसी तालमेल के साथ सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा. इस बार कांग्रेस 2019 चुनाव से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेहतर तरीके से सरकार चला रहे हैं. गरीबों के हित में लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं. महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना लागू की गई है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है. किसानों के लिए केसीसी लोन माफ किया जा रहा है. सर्वजन पेंशन योजना लागू किया गया है. युवाओं को नौकरी दी जा रही है. झारखंड में लगातार विकास के काम किये जा रहे हैं, लेकिन भाजपा झारखंड का विकास नहीं चाहती है. इसलिए एक आदिवासी मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल भेजने का काम किया गया था. जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी, क्योंकि भाजपा सिर्फ बांटने की राजनीति करती है. पूरे देश में सिर्फ हिंदू मुसलमान करने का काम करती है. इसलिए जनता दोबारा इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेगी.

कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के रजरप्पा पहुंचने पर जगह-जगह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. चितरपुर में कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां पहुंचने पर उन्हें स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. वहीं रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में पूर्व विधायक ममता देवी व पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया. वहीं रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित रिसोर्ट में इंटक नेता राजेंद्र नाथ चौधरी व हाजी अख्तर आजाद के नेतृत्व में स्वागत किया गया. मौके पर धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जोया परवीन, दुलमी पार्षद प्रीति दीवान, चितरंजन दास चौधरी, जकाउल्लाह, जाकिर अख्तर, शांतनु मिश्रा, लक्ष्मण महतो, योगेंद्र उपाध्याय, प्रखंड अध्यक्ष एहसान उल्लाह, तारिक अनवर, संतोष रजक, मुख्तार अंसारी, आदित्य सिंह, राजकुमार यादव, मुकेश यादव, मो साजिद सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - मायावती">https://lagatar.in/mayawati-remembered-the-guest-house-incident-attacked-congress-sp-said-bjp-had-come-to-save/">मायावती

को याद आया गेस्ट हाउस कांड, कांग्रेस-सपा पर हल्ला बोला, कहा, भाजपा बचाने आयी थी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp