चीन को पूरी दुनिया को मुआवजा देना चाहिए
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि हकीकत में चीन को दुनिया भर के देशों को मुआवजे के रूप में ज्यादा भुगतान करना चाहिए. लेकिन क्या वह मुआवजे का सही भुगतान कर सकेगा, यह बड़ा सवाल है. ट्रंप ने कहा कि अब देखना है कि चीन कितनी क्षतिपूर्ति कर सकता है, लेकिन उसे पूरी दुनिया को मुआवजा देना चाहिए. नुकसान वास्तव में बहुत ज्यादा है. कोरोना के चलते दुनिया के कई देश पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. ट्रंप पहले से ही कोरोना को चीनी और वुहान वायरस बताते रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 से अमेरिका को भारी नुकसान हुआ है. यह भी पढ़ें - LJP">https://lagatar.in/chirag-paswans-audio-viral-again-amid-controversy-in-ljp/91253/">LJPमें खींचतान के बीच चिराग पासवान का फिर ऑडियो वायरल
भारत में पहले कभी किसी बीमारी से इतनी मौतें नहीं हुई
कोरोना वायरस के फैलने पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह एक हादसा था. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा अक्षमता या दुर्घटना के कारण हुआ. भारत का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि वहां इससे पहले किसी भी बीमारी से इतनी मौतें नहीं हुईं. आप देख सकते हैं कि भारत में अभी क्या हो रहा है. वहां लोगों को कहने की आदत है कि वे अच्छा कर रहे हैं, मगर हकीकत यह है कि देश तबाह हो चुका है. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते हर देश बर्बाद हुआ है. चीन को इन सभी देशों की मदद करनी चाहिए. यह भी पढ़ें -समस्तीपुर">https://lagatar.in/bank-manager-arrested-for-sexual-exploitation-in-samastipur/91114/">समस्तीपुरमें यौन शोषण के आरोप में बैंक मैनेजर गिरफ्तार
वायरस कैसे और कहां से आया, ये पता लगाना जरूरी
ट्रंप ने कहा कि ये देश अब कभी पहले जैसे नहीं हो सकेंगे. अमेरिका भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मगर बाकी देश हमसे भी ज्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि ये कहां से आया और कैसे आया. कोरोना का पहला मामला 2019 में चीन के वुहान में सामने आया था. ट्रंप आरोप लगाते रहे हैं कि संभवतः कोरोना वायरस चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से लीक हुआ है. चीन हालांकि अमेरिका के इस आरोप को खारिज करता आया है. wpse_comments_template