Search

भारत- न्यूजीलैंड टी20 क्रिकेट मैच : जेएससीए में टिकट को लेकर खरीदारों की उमड़ी भीड़

Ranchiराजधानी के जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होनेवाले टी20 मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. मंगलवार को स्टेडियम के बाहर काउंटर पर टिकट की बिक्री शुरू हुई. टिकट के लिए लोग रात से ही कतार लगाकर खड़े रहे. झारखंड के साथ अन्य राज्यों के क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा टिकट खरीदने के लिए लगा. पहले दिन दो घंटे के अंदर ही सस्ते टिकट बिक गए. टिकट काउंटर पर नोकझोंक के साथ साथ कुछ लोगों की पुलिस से भी कहासुनी भी हुई. प्रशासन ने जल्द ही परिस्थिति को नियंत्रण में लेते हुए टिकटों की बिक्री सुचारू रूप से शुरू करवाई. टिकट लेने आए लोगों ने आरोप लगाया कि काउंटर पर धीरे काम हो रहा है, जिसके कारण भीड़ बढ़ते जा रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि महंगे टिकट को बेचने के लिए सस्ते टिकट को काउंटर से हटा लिया गया है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वो सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या और लोकल बॉय ईशान किशन को देखने के लिए टिकट खरीद रहे हैं. टिकट की बिक्री सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक की जा रही है. वहीं दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच ब्रेक रखा गया है. इसे भी पढ़ें – उपलब्धि">https://lagatar.in/achievement-now-students-certificates-and-degrees-will-be-visible-on-one-click/">उपलब्धि

: अब एक क्लिक पर दिख जाएंगे विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट और डिग्रियां
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp