Lagatar Desk : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वह केंद्र की आर्थिक व विदेश नीति को लेकर लगातार मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी की आर्थिक समझ को लेकर कहा था कि इस मामले में वह जीरो हैं. स्वामी का ताजा बयान मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर आया है. उन्होंने मोदी सरकार की स्थिति पंचतंत्र की चमगादड़ जैसी बन गयी है.
इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-said-vaccination-policy-for-18-44-age-group-is-arbitrary-and-irrational/80821/">SC
ने कहा, मनमानी और तर्कहीन है 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण नीति, मूक दर्शक नहीं बने रह सकते
फिलिस्तीन के विदेश मंत्री ने भारत की आलोचना की
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने बयान में कहा है कि एक दिन पहले यूएन मानवाधिकार आयोग (UNHRC) की बैठक हुई. यह बैठक इजराइल-फिलिस्तीन के मुद्दे पर थी. यूएम ने प्रस्ताव लिया था कि इजराइल के द्वारा फिलिस्तीन में मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है, इसकी जांच के लिए आयोग का गठन किया जाना चाहिए. भारत सरकार ने इस प्रस्ताव पर वोटिंग में भाग नहीं लेने का फैसला लिया. इस पर फिलिस्तीन के विदेश मंत्री ने भारत की आलोचना की है.
इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-calls-pm-modi-shah-like-hitler-stalin-appeals-to-opposition-leaders-to-unite/79204/">ममता
ने पीएम मोदी, शाह को हिटलर, स्टालिन जैसा करार दिया, विपक्षी नेताओं से एकजुट होने की अपील की
स्वामी ने चीन को लेकर भी मोदी सरकार की खिचाई की थी
फिलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाद मल्की ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिख कर कहा है किभारत ने न्याय, शांति और जिम्मेदारी तय करने के महत्वपूर्ण मोड़ पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़े होने का मौका गंवा दिया. इससे मानवाधिकार आयोग के उद्देश्यों को झटका लगा है. इस मामले को लेकर ही सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि मोदी सरकार की स्थिति पंचतंत्र की चमगादड़ वाली हो गयी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्वामी ने चीन को लेकर भी मोदी सरकार की खिचाई की थी.
[wpse_comments_template]