Search

भारत ने स्वदेशी माइक्रो मिसाइल सिस्टम भार्गवास्त्र का सफल परीक्षण किया

भार्गवास्त्र` एक कम कीमत वाला एंट्री ड्रोन सिस्टम है. यह हार्ड किल मोड में काम करता है. NewDelhi : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के सैंकड़ों आतंकियों को ढेर कर दिया. भारत की एयर स्ट्राइत में S-400, ड्रोन सिस्टम, स्वदेशी आकाश मिसाइल आदि इस्तेमाल किया. इस बीच खबर आयी है कि भारत ने स्वदेश में बनी हुई पहली माइक्रो मिसाइल सिस्टम भार्गवास्त्र` का सफल परीक्षण किया है. यह ड्रोन के झुंड के हमलों को बेअसर करने के लिए डिजाइन की गयी है. खबरो के अनुसार ओडिशा के गोपालपुर में कल 13 मई आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में भार्गवास्त्र के तीन परीक्षण किये गये. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दो परीक्षण एक-एक रॉकेट दागकर किये गय़े. अन्य एक परीक्षण दो सेकंड के अंदर साल्वो मोड में दो रॉकेट दागकर किया गयाय सभी रॉकेट ने तय टारगेट को निशाना बनाया. जानकारों के अनुसार यह सिस्टम ड्रोन हमलों को रोकने में एक बड़ी सफलता है. सूत्रों के अनुसार भार्गवास्त्र को समुद्र तल से 5000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित अलग-अलग इलाकों में तैनात करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह हार्ड किल मोड काउंटर ड्रोन सिस्टम है. इसे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड SDAL ने बनाया है. यह सिस्टम माइक्रो रॉकेट्स के जरिए ड्रोन हमलों को जवाब देने में सक्षम है. भार्गवास्त्र` एक कम कीमत वाला एंट्री ड्रोन सिस्टम है. यह हार्ड किल मोड में काम करता है. यह दुश्मन के किसी ड्रोन को सीधे नष्ट कर सकता है. भार्गवास्त्र 2.5 किमी की दूरी पर ड्रोन को नष्ट कर सकता है. इसे भी पढ़ें :पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-government-will-give-masood-azhar-14-crore-compensation-and-will-also-build-his-headquarters/">पाकिस्तान

सरकार मसूद अजहर को देगी 14 करोड़ मुआवजा, हेडक्वार्टर भी बना देगी 
Follow us on WhatsApp