NewDelhi : भारत ने चीन को चेताया है कि वह पूर्वी लद्दाख में सीमा के पास लड़ाकू विमान उड़ाने से बाज आये. खबर है कि भारत ने चीन ने अपने फाइटर जेटों को लद्दाख सीमा से दूर रखने के लिए कहा है. सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों चीन के फाइटर जेट भारत की सीमा के काफी नजदीक उड़ान भर रहे थे. भारत ने चीन को ऐसे समय में चेताया है जब उसका ताइवान के साथ विवाद चरम पर चल रहा है. जान लें कि अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद से चीन भड़का हुआ है. इसलिए चीन ताइवान की सीमा से लगे इलाकों में सैन्याभ्यास कर रहा है.
India, China held military talks this week to discuss air space violations, provocations by Chinese Air Force
Read @ANI Story | https://t.co/J5BIjNuW3q#indiachina #militarytalk #Ladakh pic.twitter.com/bnwLChxQeb
— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2022
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के वार पर भाजपा का पलटवार : रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा, बेल पर क्यों बाहर हैं…
भारत ने चीन के साथ सैन्य स्तर पर बैठक की थी
खबर है कि भारत ने इस मुद्दे पर चीन के साथ सैन्य स्तर पर बैठक की थी. बैठक में भारत ने पूर्वी लद्दाख में चीन की उकसावे वाली गतिविधियों को लेकर विरोध दर्ज कराया. सरकारी सूत्रों के अनुसार विशेष सैन्य बैठक मेजर जनरल के नेतृत्व में हुई. इसमें एयर फोर्स के एयर कोमोडोर भी मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद के बीच यह पहला मामला था, जब भारतीय एयरफोर्स के किसी अधिकारी ने सैन्य स्तर की बातचीत में शामिल हुए हों. बैठक मंगलवार को चुंशूल मोल्डो में हुई. सूत्रों के अनुसार बैठक में भारत ने चीनी पक्ष को साफ कर दिया कि उनके विमान हवा में अपनी सीमा में रहें. कहा कि वे एलएसी और 10 किमी सीबीएम लाइन का पालन करें.
इसे भी पढ़ें :महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का मार्च, राहुल गांधी का आरोप, सांसदों को पीटा गया, प्रियंका गांधी हिरासत में
भारत LAC के पार की हवाई गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है
आजतक ने एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के हवाले से कहा कि भारत LAC के पार की हवाई गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है. एयर चीफ मार्शल ने कहा कि जैसे ही हम LAC पर किसी भी चीनी गतिविधि को देखते हैं, हम भी हमने लड़ाकू विमान तैनात कर देते हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर रडार लगा रही है, ताकि हम हवा में होने वाली किसी भी गतिविधि पर नजर रख सकें.
wpse_comments_template]