Search

पहले टेस्ट से पूर्व डे नाइट मैच खेलेगा भारत

Melbourne:  भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों के दौरे से पूर्व सिडनी में एक दिवसीय डे नाइट मैच अभ्यास मैच खेलेगी. क्रिकेट बोर्ड ऑफ आस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारतीय टीम के 69 दिन तक चलने वाले इस दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी किया. इस दौरे में सिडनी में 14 दिन का क्वा रंटाइन भी शामिल है. क्वा1रंटाइन होने का समय 12 नवंबर से शुरू होगा. भारतीय टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 नवंबर को होने वाले फाइनल के बाद आस्ट्रेलिया रवाना होगी. बोर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिये खेली जाने वाली टेस्ट शृंखला की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में डे नाइट मैच टेस्ट मैच से होगी. इसके बाद के मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (26 दिसंबर से), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सात जनवरी से) और ब्रिस्बेन के गाबा (15 जनवरी से) में खेले जाएंगे. इससे पहले सीमित ओवरों के मैच खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मांग के अनुसार मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच और सिडनी में नये साल के टेस्ट मैच के बीच एक सप्ताह का अंतर रखा गया है.

कब-कब होंगे मैच

तीन मैचों की एकदिवसीय दौरे के पहले दो मैच 27 और 29 नवंबर को सिडनी और तीसरा मैच दो दिसंबर को मनुका ओवल कैनबरा में खेले जाएंगे. इसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला खेली जाएगी. इसका पहला मैच मनुका ओवल कैनबरा में चार दिसंबर को जबकि अगले दो मैच छह और आठ दिसंबर को सिडनी में होंगे. इस तरह से सीमित ओवरों की शृंखला केवल दो शहरों सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी.

डे नाइट मैच में दोनों टीमें हैं अपराजित

इससे पहले इन दोनों टीमों में से कभी भी डे नाइट मैच नहीं हारा है. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में गुलाबी गेंद से न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया है जबकि भारत ने अपना एकमात्र डे नाइट मैच पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला था जिसमें उसने बांग्लादेश को पराजित किया था.  

भारत के आस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है

एकदिवसीय मैच पहला वनडे:  शुक्रवार, 27 नवंबर: सिडनी (डे नाइट मैच) दूसरा वनडे: रविवार, 29 नवंबर: सिडनी (डे नाइट मैच) तीसरा वनडे: बुधवार, 2 दिसंबर: कैनबरा (डे नाइट मैच) टी20 मैच पहला टी20: शुक्रवार, 4 दिसंबर: कैनबरा (रात) दूसरा टी20: रविवार, 6 दिसंबर - सिडनी (रात) तीसरा टी20: मंगलवार, 8 दिसंबर - सिडनी (रात) टेस्ट मैच पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर - एडिलेड (डे नाइट मैच) दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर - मेलबर्न तीसरा टेस्ट:  7-11 जनवरी - सिडनी चौथा टेस्ट:   15-19 जनवरी - ब्रिस्बेन
Follow us on WhatsApp