Search

भारतीय वायुसेना ने 255 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

भारतीय वायुसेना ने ग्रुप C पोस्ट के लिए 255 पदों पर आवेदन देने के लिये नोटिफिकेशन जारी किया हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने  के लिये  http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10801_19_2021b.pdf

 पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसे भी पढ़ें -SECI">https://lagatar.in/seci-vacancies-for-26-posts-apply-this-way/25915/">SECI

ने 26 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करे आवेदन

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की तिथि : 12 फरवरी, 2021. आवेदन की अंतिम तिथि : 13 मार्च, 2021. इसे भी पढ़ें -UPSC">https://lagatar.in/upsc-vacancies-for-the-post-of-joint-secretary-and-director-apply-fast/25580/">UPSC

ने ज्वांइट सेक्रेट्री और डायरेक्टर के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पोस्ट डिटेल

पोस्ट- ग्रुप-C मल्टी टास्किंग स्टाफ - 61 क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट – 2 एलडीसी – 11 स्टेनो ग्रेड 2 – 4 मेस स्टाफ – 47 सीएमटीडी (ओजी) – 38 हाउस कीपिंग स्टाफ  – 49  लॉन्ड्रीमैन – 9 वुल्कैनाइजर – 2 कुक (ओजी) – 38 स्टोर कीपर – 3 पेंटर – 4 कुक – 3 वार्ड सहायिका – 1 कारपेंटर – 3 स्टोर (सुप्रींटेंडेंट) – 3 फायरमैन- 8 इसे भी पढ़ें -रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-jpsc-asks-for-252-posts/25233/">रांचीः

JPSC ने मांगे 252 पदों के लिए आवेदन

शैक्षणिक योग्यता

MTS,  मेस स्टाफ, लॉन्ड्रीमैन, वार्ड सहायिक और वुल्कैनाइजर के शैक्षणिक योग्यता के तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.

LDC के लिये किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है

अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होना भी अनिवार्य है. क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट के लिये उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही  हिंदी टाइपिंग 30 वर्ड प्रति मिनट के आधार पर आना चाहिये. और भी पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिये इच्छुक उम्मीदवार दिये गये लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10801_19_2021b.pdf

पर आवेदन, नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसे भी पढ़ें -ECIL">https://lagatar.in/ecil-vacates-650-posts-for-technical-officerapply-this-way/25034/">ECIL

ने टेक्निकल ऑफिसर के लिए 650 पदों पर दी वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

आयु सीमा

आवेदन देने के लिये उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच  होना अनिवार्य  है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसे भी पढ़ें -स्टील">https://lagatar.in/steel-authority-of-india-sail-vacancies-more-than-200-postsapply-this-way/24718/">स्टील

ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने 200 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Follow us on WhatsApp