Search

भारतीय वायुसेना का MiG-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की मौत

NewDelhi : भारतीय वायुसेना का एक MiG-21 बाइसन विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में  ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत हो गयी है.  खबरों के अनुसार MiG-21  विमान मध्य भारत के एक एयरबेस से एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था. हादसे में ग्रुप कैप्टन की मौत पर भारतीय वायुसेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. भारतीय वायुसेना ने कहा है कि हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिये गये हैं.भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है.  भारतीय वायुसेना ने कहा, इस दुखद दुर्घटना में भारतीय वायुसेना ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया. भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/pm-expressed-concern-over-the-increasing-corona-pace-in-the-country-said-both-medicine-and-strictness-are-necessary/38635/">देश

में बढ़ रही कोरोना रफ्तार पर पीएम ने जतायी चिंता, बोले- दवाई और कड़ाई दोनों जरूरी

क्या है मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान

भारतीय वायुसेना ने 1961 में मिकोयान-गुरेबिच डिजाइन ब्यूरो निर्मित मिग-21 विमान को हासिल किया था. इसमें एक इंजन और एक सीट है. यह विभिन्न भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान है, जो जमीन पर मार करने में सक्षम है. यह विमान लंबे समय तक भारतीय वायुसेना की रीढ़ रहा है. इसकी अधिकतम गति 2230 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 23 मिलीमीटर के दो बैरल वाले तोप के साथ चार आर-60 लड़ाकू मिसाइल ले जा सकता है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp