NewDelhi : पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम आज शनिवार की सुबह अपने वतन लौटे. एयरपोर्ट पर हॉकी टीम का जोरदार स्वागत किया गया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह और टीम का फूलों की मालाओं और ढोल ताशे के साथ वेलकम किया गया. पेरिस ओलंपिक में सबसे अधिक 10 गोल दागने वाले हरमनप्रीत ने कहा कि हमें पूरा सहयोग मिला और हमारी सारी जरुरतें पूरी की गयी. हम धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हॉकी के लिये यह बड़ी उपलब्धि है. इस प्यार से हमारी जिम्मेदारी बढ़ गयी है. हम हर बार पदक जीतकर लौटने की कोशिश करेंगे.
https://twitter.com/PTI_News/status/1822140616454664692 श्रीजेश सहित अन्य समापन समारोह के बाद लौटेंगे भारत
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सभी सदस्य भारत नहीं लौटे हैं. गोलकीपर पी आर श्रीजेश, अमित रोहिदास, राजकुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह और संजय समापन समारोह के बाद लौटेंगे. पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में श्रीजेश और निशानेबाज मनु भाकर भारत के ध्वजवाहक होंगे.
भारत का ओलंपिक में 13वां मेडल
बता दें कि भारतीय टीम ने गुरुवार को स्पेन को कांस्य पदक मुकाबले में 2.1 से हराकर कांस्य जीता था. यह हॉकी का 13वां ओलंपिक पदक है.टोक्यो ओलंपिक के बाद भारत ने पेरिस में ब्रॉन्ज जीतकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया. भारत ने इससे पहले 52 साल पहले ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीते थे. वहीं 1960 से 1972 तक भारत ने हॉकी में लगातार 4 मेडल जीते थे. फिर 1976 ओलंपिक में देश को कोई मेडल नहीं मिला. इसके बाद 1980 में गोल्ड जीतकर परचम लहराया था. हॉकी में ओवरऑल यह भारत का ओलंपिक में 13वां मेडल है. इनमें 8 मेडल गोल्ड हैं. [wpse_comments_template]