Search

भारतीय शेयर बाजार गुलजार, 900 अंक उछला सेंसेक्स, निवेशकों ने 3.32 लाख करोड़ कमाये

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही, जबकि 5 शेयरों में गिरावट रही Mumbai : आज गुरुवार 20 मार्च को भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख नजर आया. शुरुआत में ही धीरे-धीरे बाजार चढ़ने लगा और सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 75,900 के स्तर पर कारोबार करने लगा. निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा उछलकर 23,050 के स्तर पर पहुंच गया. बाद में सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा उछल गया. बाजार में आयी इस तेजी के पीछे आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में मजबूती का योगदान रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही, जबकि 5 शेयरों में गिरावट रही. आईटी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खरीदारी बढ़ी. FMCG और फार्मा सेक्टर के शेयरों में दबाव नजर आया. मार्केट में गुरुवार को आयी  तेजी के कारण निवेशकों के चेहरे की हंसी लौट आयी. पिछले कुछ समय से मार्केट में गिरावट के चलते निवेशक काफी उदास थे.  बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप गुरुवार को 3.32 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 408.32 लाख करोड़ रुपये हो गया.  निवेशकों को 3.32 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

अमेरिकी बाजारों का असर दिखा

जानकारों के अनुसार बाजार की मौजूदा तेजी में अमेरिकी शेयर बाजारों का भी योगदान है. कल 19 मार्च को अमेरिका के प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए थे. - डाओ जोंस 0.92% की बढ़त के साथ 41,964 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट में 1.41% की तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स 1.08% ऊपर बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों में आई इस तेजी का सकारात्मक प्रभाव भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. फेड ने ब्याज दरों को स्थिर रखा है। उन्होंने 2025 में दो बार कटौती करने का संकेत दिया है, जिससे बाजार में उत्साह बढ़ा है, Nifty IT में 2% की बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि प्रमुख शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई. फेड के नरम रुख के बीच वैश्विक बाजार बढ़ रहे हैं. इस कारण भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी रही. अमेरिका में बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज कम हो रहा है।. डॉलर के कमजोर होने से विदेशी निवेश बढ़ रहा है

 भारतीय रुपया लगातार सातवें सत्र में मजबूत हुआ 

भारतीय रुपया लगातार सातवें सत्र में मजबूत हुआ है.  यह लगभग दो महीने के उच्चतम स्तर, 86.2075 पर पहुंच गया.  बता दें कि विदेशी बैंकों द्वारा लगातार डॉलर की बिक्री और आर्बिट्राज ट्रेडों ने रुपये को समर्थन दिया है. डॉलर के कमजोर होने से एशियाई मुद्राओं, जिनमें रुपया भी शामिल है, के खिलाफ शॉर्ट बेट कम हो गये. इस मार्च  महीने में रुपया और युआन क्रमशः 1.3% और 0.7% बढ़े हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

   
Follow us on WhatsApp