Search

फेडरल बैंक के फैसले से सहमा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 5.93 लाख करोड़

LagatarDesk : अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने 18 दिसंबर को फेड रेट में 0.25 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया. यह लगातार तीसरी बार था, जब फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने इसमें कटौती की है. इसका असर अमेरिका के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिला. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार खुलते ही बिखर गया. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही भारी गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स में 1100 अंक से ज्यादा टूटकर खुला. जबकि निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा गिरकर ओपन हुआ. हालांकि थोड़े देर बाद शेयर बाजार में थोड़ी नरमी देखी गयी. लेकिन फिर भी बाजार लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है. नौ बजकर 59 मिनट पर सेंसेक्स 804.41 अंकों की गिरावट के साथ 79377.79 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 237.65 अंक फिसलकर 23961.2 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है. https://twitter.com/PTI_News/status/1869603593315311794

कुछ ही मिनटों को निवेशकों को हुआ भारी नुकसान 

शेयर बाजार में आयी बिकवाली के कारण कुछ ही देर में ही निवेशकों के 5.93 लाख करोड़ डूब गये. एक कारोबारी दिन पहले बुधवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,52,60,266.79 करोड़ रुपये था. जो गुरुवार को बाजार खुलते ही गिरकर 4,46,66,491.27 करोड़ पर आ गया. इस तरह बीएसई का मार्केट कैप में कुछ ही मिनट में घटकर 5,93,775.52 करोड़ हो गया

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर लाल निशान पर 

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल दो शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 28 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड भारती एयरटेल के शेयरों में 0.28 फीसदी और आईटीसी के शेयरों में 0.02 फीसदी की मामूली तेजी देखी जा रही है. वहीं एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 3.05 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाजा फाइनेंस और जेएसडब्लू स्टील के शेयर शामिल हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp