Search

भारत के निर्यात कारोबार में सुधार, मार्च में 17 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट

LagatarDesk : भारत के निर्यात कारोबार में अच्छे संकेत देखने को मिले. एक मार्च से 14 मार्च की अवधि में एक्सपोर्ट 17.27 फीसदी बढ़कर 14.22 अरब डॉलर पहुंच गया. वाणिज्य">https://dipp.gov.in/hi">वाणिज्य

मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. साथ ही इस अवधि में देश के आयात में भी भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत के आयात में 27.77 फीसदी बढ़कर 22.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे व्यापार घाटा 8.02 अरब डालर का रह गया. एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले में यह बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़े : चैंबर">https://lagatar.in/discussion-about-corona-in-the-meeting-of-the-executive-committee-of-the-chamber-of-commerce/38477/">चैंबर

ऑफ काॅमर्स की कार्यकारीणी समिति की बैठक में कोरोना को लेकर हुई चर्चा

इन क्षेत्रों में रही अच्छी बढ़ोतरी

जिन क्षेत्रों में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, उनमें इंजीनियरिंग, चावल, रत्न और आभूषण उल्लेखनीय रहे हैं. वहीं चमड़ा, तिलहन और सभी तरह के तैयार कपड़ों का निर्यात कम हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य अवधि के दौरान सोना, इलेक्ट्रानिक सामान और कीमती पत्थरों का आयात इस दौरान बढ़ा है. इसे भी पढ़े :डीसी">https://lagatar.in/dc-chitra-ranjan-instructs-officers-to-focus-on-admissions-under-rte/38480/">डीसी

छवि रंजन ने आरटीई के तहत अधिकारियों को एडमिशन पर फोकस करने का दिया निर्देश

लगातार तीसरे महीने बढ़ा भारत का निर्यात

देश का निर्यात कारोबार लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

तीसरे महीने बढ़ा है. साल-दर-साल आधार पर फरवरी में भारत का निर्यात 0.67 फीसदी बढ़कर 27.93 अरब डॉलर हो गया. इस दौरान व्यापार घाटा 12.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसे भी पढ़े :">https://lagatar.in/west-bengal-ticket-sharing-in-bjp-stone-pelting-lathicharge-of-police-leaders-summoned-delhi-today-meeting/38478/">

 पश्चिम बंगाल : टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में सिरफुटव्वल, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज, नेता दिल्ली तलब, आज  बैठक

कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुआ था निर्यात

बता दें कि पिछले हफ्ते वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने कहा था कि देश के निर्यात में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

सुधार हो रहा है. वधावन ने कहा था कि मार्च में इसमें अच्छी वृद्धि का अनुमान है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण भारत का निर्यात काफी प्रभावित हुआ. इसे भी पढ़े :राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-immunization-day-experience-of-visiting-elderly-people-at-covid-vaccination-center-honored-by-giving-rose/38446/">राष्ट्रीय

टीकाकरण दिवस: कोविड टीकाकरण केंद्र में आये बुजुर्गों से जाना अनुभव, गुलाब देकर किया सम्मानित

फरवरी में भी घटा था निर्यात

भारत का निर्यात फरवरी में 0.25 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 27.67 अरब डॉलर रहा. जबकि आयात 6.98 फीसदी बढ़कर 40.55 अरब डॉलर रहा. देश का निर्यात कारोबार लगातार तीसरे माह बढ़ते हुआ साल-दर-साल आधार पर फरवरी में 0.67 फीसदी बढ़कर 27.93 अरब डॉलर रहा है. इस दौरान व्यापार घाटा 12.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसे भी पढ़े :AVBP">https://lagatar.in/avbp-disbanded-old-unit-of-dspmu-list-of-new-functionaries-released/38436/">AVBP

ने DSPMU की पुरानी इकाई को किया भंग, नए पदाधिकारियों की सूची जारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp