New Delhi : शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. करीबी सूत्रों की माने तो शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा से अलग रहने की प्लानिंग कर रही है. मालूम हो कि गत 19 जुलाई को राज कुंद्रा के पोनॉग्राफी मामले में गिरफ्तार होने के बाद दोनों के बीच रिश्ते गड़बड़ने लगे हैं. हालाकि कुंद्रा की गिरफ्तारी कि समय शिल्पा ने सामने आकर उसका बचाव किया था. पर अब दोनों के बीच खटास बढ़ने की खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा के कानूनी पचड़े ने शिल्पा के लिए भी परेशानी खड़ी कर दी है. शिल्पा की एक दोस्त ने अभिनेत्री के घर में चल रहे खिचपिच के बीच लिये गये निजी फैसलों पर खुलासा किया है.
इसे भी पढ़ें –जानिये, मिस झारखंड रहीं मॉडल सुरभि ने क्यों किया कचरे के पहाड़ पर कैटवॉक
शिल्पा हैरत मेंं है कि यह सब कैसे हुआ
उसके दोस्त ने कहा है कि शिल्पा हैरत में है कि यह सब कैसे हुआ. राज के प्रति उसका नजरिया बदल गया है. वह राज के सामान को हाथ भी लगाना नहीं चाहती है. उसने कहा कि शिल्पा को अंदाजा नहीं था कि ये हीरे और डुप्लेक्स बेईमानी के रास्ते आ रहे हैं. उसके दोस्त का कहना है कि शिल्पा आत्मनिर्भर है और अपना और अपने बच्चों का ख्याल भी रख सकती है.
इसे भी पढ़ें –टिनप्लेट में हुआ बोनस समझौता, 952 कर्मचारियों में 5.37 करोड़ रुपए की राशि बंटेगी
मिले फिल्मों के आफर
शिल्पा ने इंडस्ट्री में अपने पहचान वालों को बता दिया है कि वह हंगामा 2 और निकम्मा के बाद दूसरी फिल्मों में काम करने के लिए भी इच्छुक हैं. खबर यह है कि शिल्पा को निदेशक अनुराग बसु और प्रियदर्शन ने अपने प्रोजेक्ट में रोल्स भी ऑफर किए हैं. हालांकि उसके दोस्त दी जानकारी कितनी सही है इस पर शिल्पा की ओर से कोई बयान नहीं आया है. पर इतना तय यह है कि इस समय दोनों के बीच थोड़ी दूरियां नजर आ रही है.
[wpse_comments_template]