महारत्न पुरस्कार से नवाजे जायेंगे जयंत सिन्हा समेत हजारीबाग की कई खबरें
पार्टी में सभी की भावनाओं का होता है सम्मान
सुदेश ने कहा कि राजनीति किसी एक व्यक्ति के विचार से नहीं बल्कि अनेक विचारों को एक जगह समाहित करने से चलती और सशक्त दिखती है. राजनीति में सामूहिकता को प्लेटफॉर्म देने का काम आजसू पार्टी करती है. पार्टी में सभी की भावनाओं का सम्मान होता है. भावनाओं के सम्मान और विचारों को राज्य के विकास में लगाना हमारा लक्ष्य है. इंडी अलायंस सिर्फ चुनाव लड़ने और जीतने की कोशिश तक ही सीमित है. इसमें देश और देशवासियों की तरक्की नहीं दिखाई देती है. देश एवं देशवासियों के प्रति इनकी कोई जवाबदेही नजर नहीं आती है.जयंती पर याद किये गए डॉ. बहादुर सिंह
अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बहादुर सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान उनकी याद में एक मिनट का मौन रख कर उन्हें नमन किया गया. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने उन्हें याद करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहादुर जी ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने अपनी सोच और ऊर्जा से पार्टी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया था. पार्टी में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेन्द्र मेहता, केंद्रीय सांगठनिक सचिव एस अली, केंद्रीय प्रवक्ता सुधीर यादव, केंद्रीय मीडिया संजोयक परवाज़ खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/congresss-focus-on-355-lok-sabha-seats-of-the-country-rahul-starts-67-days-nyay-yatra-from-manipur/">देशकी 355 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का फोकस, मणिपुर से राहुल ने शुरू की 67 दिनों की न्याय यात्रा