जगहों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है : हजारीबाग एसपी
स्वदेशी युद्धक खेल थांग- टा की मास्टर्स ट्रेनिंग 16 नवम्बर से इम्फाल में, झारखंड के चार मार्शल आर्टिस्ट हिस्सा लेंगे

Ranchi : स्वदेशी युद्धक खेल थांग-टा का चार दिवसीय मास्टर्स ट्रेनिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम ट्रेनिंग शिविर का आयोजन आगामी 16 नवम्बर से इम्फाल में होने जा रहा है. इस शिविर में भाग लेने के लिए झारखंड से चार वरिष्ठ मार्शल आर्टिस्ट को आमंत्रित किया गया है. जिसमें रंजीत केशरी, विकाश कुमार, कृष्णा कुमार साव तथा मृत्युंजय कुमार (सभी धनबाद) शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-संवेदनशील">https://lagatar.in/special-vigil-is-being-kept-on-sensitive-places-hazaribagh-sp/">संवेदनशील
जगहों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है : हजारीबाग एसपी
जगहों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है : हजारीबाग एसपी
Leave a Comment