Search

स्वदेशी युद्धक खेल थांग- टा की मास्टर्स ट्रेनिंग 16 नवम्बर से इम्फाल में, झारखंड के चार मार्शल आर्टिस्ट हिस्सा लेंगे

Ranchi : स्वदेशी युद्धक खेल थांग-टा का चार दिवसीय मास्टर्स ट्रेनिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम ट्रेनिंग शिविर का आयोजन आगामी 16 नवम्बर से इम्फाल में होने जा रहा है. इस शिविर में भाग लेने के लिए झारखंड से चार वरिष्ठ मार्शल आर्टिस्ट को आमंत्रित किया गया है. जिसमें रंजीत केशरी, विकाश कुमार, कृष्णा कुमार साव तथा मृत्युंजय कुमार (सभी धनबाद) शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-संवेदनशील">https://lagatar.in/special-vigil-is-being-kept-on-sensitive-places-hazaribagh-sp/">संवेदनशील

जगहों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है : हजारीबाग एसपी

दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण

थांग-टा  फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस चार दिवसीय शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों को विशेष रूप से इस स्वदेशी खेल की थांगलोन (तलवार युद्ध शैली), खुतलोन (निःशस्त्र युद्ध शैली), तथा थांग- हाइबा (जोड़ा तलवार युद्ध शैली) की स्पर्धाओं में व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा वर्ष 2022 में हरियाणा में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान थांग-टा प्रतियोगिता की तकनीकी संचालन के लिए कुछ चयनित थांग-टा निर्णायकों को इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम से भी अवगत कराते हुए उन्हें टी.आर.एस. स्कोरिंग सिस्टम में प्रशिक्षित किया जाएगा. यह जानकारी झारखंड थांग-टा संघ के अध्यक्ष  रंजीत केशरी ने दी है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp