BAU ने जारी किया गाइडलाइन, बिना मास्क घर में पालतू जानवरों के पास न जाये, साफ-सफाई पर दें ध्यान
Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर से ज्यादा खराब हालात गांव में है. कोरोना संक्रमण अब पालतू पशुओं तक पहुंच गया है. इंसान से पालतू जानवरों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. गाइडलाइन के तहत पशु पालकों के लिए पालतू पशु की देखभाल आसान हो जाएगी. संक्रमण का डर नहीं रहेगा.
पशुओं के पास जाने से पहले मास्क का करें इस्तेमाल
बीएयू वेटनरी विभाग के डीन डॉ. सुशील प्रसाद के अनुसार पशुओं में भी कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है. झारखंड में कोरोना संक्रमण पशुओं में मिलने लगा, तो स्थिति भयावह हो जाएगी. ग्रामीणों और पशुपालकों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. पालतू पशु इंसानों के सीधे संपर्क में आते हैं, इसलिए उनमें जल्दा संक्रमण का खतरा है. उन्होंने कहा कि पालतू पशुओं के पास जाने से पहले मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी है.
पशुओं में संक्रमण के लक्षण मनुष्य की तरह
डॉ. सुशील प्रसाद के अनुसार पशुओं में कोरोना संक्रमण के जो लक्षण पाये जा रहे है, वह मनुष्य की तरह ही है. लक्षण मनुष्यों से मेल खाते हैं. ऐसे में पशुपालकों को सावधानी बरतनी चाहिए. अपने पशुओं के स्वास्थ्य पर ध्यान रखना जरूरी हो गया है. डॉ. प्रसाद कहते है कि वर्तमान में पशु की तबीयत खराब हो, तो उसे हल्के में न लें. किसी तरह की बीमारी के लक्षण होने पर शीघ्र पशु चिकित्सक से संपर्क करें. खुद अस्वस्थ होने पर पशुओं के नजदीक न जाये.
पौष्टिक आहार से पशुओं में बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
अभी के समय में सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जिस घर में पशु रहते है, नियमित सफाई होनी चाहिए. पर्याप्त भोजन व पीने के पानी की व्यवस्था रहनी चाहिए. पशुओं को पौष्टिक आहार समय पर उपलब्ध करवाएं, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे. पशुओं के बंद पैकेट आहार को 65 प्रतिशत एथेनॉल/मेथेनॉल से स्प्रे जरूर करें. पशु चारा को अच्छी तरह पानी से धोएं.