Search

अतिरिक्त 5000 बेड का दिया गया निर्देश, जरूरत लगे तभी हों हॉस्पिटल में भर्ती, नहीं तो होम आइसोलेशन : सीएम

Ranchi : बढ़ते कोरोना">https://en.wikipedia.org/wiki/Corona">कोरोना

संक्रमण और मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने लगभग 5000 अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था करने का निर्देश हॉस्पिटलों को दे दिया है. इसके साथ सभी हॉस्पिटलों को पूरी तरह से तैयार रहने का भी निर्देश दिया गया है. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार देर शाम मीडिया से बातचीत में की है. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://english.lagatar.in/new-order-of-government-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/">कोरोना

पर सरकार का नया आदेश जारी : स्कूल, जिम-पार्क बंद, होटल-रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 प्रतिशत ही उपस्थिति

सरकार स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख आपदा प्रबंधन विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया है कि सरकार स्थिति पर पूरी तरह से नजर बना कर रखी है. अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव है, लेकिन उसे कोई विशेष दिक्कत नहीं है, तो वे होम आइसोलेशन में रह सकते है. इसके लिए अस्पताल में जगह लेने की आवश्यकता नहीं है. केवल संबंधित व्यक्ति को अपना पूरा विवरणी सरकार के रजिस्टर पोर्टल पर अंकित कराना होगा. उन्होंने कहा कि अगर होम आइसोलेशन में व्यक्ति को कोई दिक्कत होती है, तो तत्काल पीड़िता को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गंभीर स्थिति में है, वहीं अस्पताल में भर्ती हो, ताकि ज्यादा जरूरतमंदों को ज्यादा स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके. अगर स्थिति भयावह होती है, तो सरकार कड़ा फैसला लेने सकती है. राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति से चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी बहुत कम निर्देश के साथ कुछ पाबंदियों की घोषणा हुई है. बाहर जाने वाले, बाहर से आने वाले सभी लोगों से सरकार की अपील है कि वे पूरी तरह से ऐहतियान बरते. सरकार के निर्देशों को पालन करें. सभी लोग मास्क पहने. सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग में रहें. बेवजह जमावड़ा नहीं करें, भीड़ नहीं करें. अगर स्थिति भयावह होती है, तो सरकार कड़ा फैसला ले सकती है.

कोरोना संक्रमण के समय से ही राज्य में संसाधन की कमी रही है

केंद्र से वैक्सीन नहीं मिलने के सवाल पर हेमंत ने कहा कि अभी समय का लड़ने का नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि कोरोना संक्रमण के समय से ही राज्य में संसाधन की कमी रही है. चाहे वह वेंटिलेटर की बात हो, चाहे पीसीआर टेस्टिंग मशीन या किसी और की. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि वैक्सीन की जितनी जरूरत राज्य को है. और जिस अनुपात में संक्रमण बढ़ रहा है, उस अनुपात में यह काम है. इसका अनुपात बढ़ाया जाए, इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी केंद्र से संपर्क में है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ सूबे के मंत्री बन्ना गुप्ता की बात हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही वे भी केंद्र को वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर पत्र लिखेंगे. https://english.lagatar.in/new-order-of-government-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp