Ranchi : रांची जिले में दवाइयों और मेडिकल चीजों को लेकर हो रही कालाबाज़ारी को रोकने के लिए शुक्रवार को डीसी ने दवा दुकानों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने मजिस्ट्रेट को दवा दुकानों से दवाइयों और सामग्रियों की हो रही खरीदारी पर नजर रखने का निर्देश दिया. मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि दवाइयां या अन्य किसी मेडिकल सामग्री को अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा कीमत पर ना बेची जाए. लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने दंडाधिकारियों को हर दुकान के बाहर रेट लिस्ट डिस्प्ले करवाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन की दवाइयां ना खरीदने, जमाखोरी और मुनाफाखोरी ना हो यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
जमाखोरी करने वालों पर दंडाधिकारियों को नज़र रखने का दिया निर्देश
बैठक में डीसी ने सभी दंडाधिकारी को अपने-अपने शिफ्ट के दौरान गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लोगों को हो रही असुविधा को देलहते हुए उन्होंने मुनाफाखोरी, जमाखोरी करने वालों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.
ड्रग इंस्पेक्टर को शिकायतों पर कार्रवाई की प्रक्रिया की दी जानकारी
डीसी ने सभी ड्रग इंस्पेक्टर को शिकायत मिलने पर किस तरह से कार्रवाई की जानी है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी दवाइयां भी हैं, जो दुकानों में नहीं मिलतीं. ऐसी दुकानों की सूचना दें ताकि ड्रग इंस्पेक्टर और जिला प्रशासन उचित कार्रवाई कर सके. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपस्थित थे.