मेघालय के राज सिंह मजाओ का किया था अपहरण
एसपी ने बताया कि कटिहार के गौतम कुमार मिश्रा, विजय कुमार मंडल और तमिलनाडु के सैयद अली जॉन ने मिलकर झांसा देकर मेघालय के लवाण जिला ईस्ट खासी हिल में रहने वाले राज सिंह को ये भरोसा दिलाया था कि उनलोगों के पास बैंड किए गए 2000 रु के नोट का एक बड़ा जखीरा है, जिसे 31 दिसंबर तक आरबीआई में बदली किया जा सकता है. इस बात को प्रमाणित करने के लिए इन तीनों ने राज को कुछ फर्जी कागजात भी दिखाया. साथ ही तीनों आरोपियों ने भरोसा दिया कि नोट बदलते ही उन सभी को काफी फायदा होगा और इसका एक हिस्सा राज को भी मिलेगा. इस लेनदेन की सूचना कटिहार पुलिस को मिल गई और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की माने तो नोट बदलने का झांसा वाला ये गिरोह अंतरराज्यीय गिरोह है. इसका नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला हुआ है. इसे भी पढ़ें - अमित">https://lagatar.in/amit-shah-flags-off-run-for-unity-says-it-has-become-a-resolution-for-developed-india/">अमितशाह ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखायी, कहा, यह विकसित भारत का संकल्प बन गयी है [wpse_comments_template]