Search

ग्रेजुएट कॉलेज में इंटर की छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस, प्राचार्य डॉ मुकुल ने केक काटा

Jamshedpur : ग्रेजुएट कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज परिसर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया. समारोह की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. मुकुल खंडेलवाल ने केक कटिंग कर इसकी शुरुआत की. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों का सही सम्मान करना और उनके गुणों का लाभ उठाना ही शिक्षक दिवस मनाने की सार्थकता है. आप जितना अच्छा करेंगे उतना ही अच्छा आपका जीवन बनेगा. कार्यक्रम में शिक्षकों के लिए कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया था. इसे भी पढ़ें : फटाफट">https://lagatar.in/quickly-settle-the-work-related-to-banks-from-september-8-banks-will-remain-closed-for-5-consecutive-days/">फटाफट

निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसमें नंदिनी कुमारी, रिया, रितु कुमारी, पलक मिश्रा, निहारिका, नंदिनी, अन्नपूर्णा कुमारी ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन कुमारी निहारिका और धन्यवाद ज्ञापन पलक मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने शिक्षकों को कलम और पुष्प दिया. मौके पर राकेश पांडेय, केके कमलेंदु, बीडी सिन्हा, रमेश अग्रवाल, बाप्टू मुखर्जी, नम्रता कुमारी, लाली कुमारी, सुनिति मालाकार, वर्षा श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, संध्या सिंह, रश्मि रानी, साइस्ता फैज, मुसरत अंजुम, सुरैया नवाब, बंदना कुमारी सहित अन्य छात्राएं मौजूद थीं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp