Search

रांची में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की रही धूम, योग ने खींचा सबका ध्यान

Ranchi: पर्यटन खेलकूद निदेशालय एवं जिला प्रशासन रांची के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी मैदान, रांची में धूमधाम से मनाया गया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि साझा के संयुक्त सचिव सह उपनिदेशक राज किशोर खाखा, पूर्व ओलंपियन हॉकी खेल के मनोहर टोपनो, उपनिदेशक, खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय मनीष कुमार, साई,सैग मोरहाबादी के प्रभारी सह अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक विनोद कुमार सिंह एवं डीपीआरओ ऋतुराज जी ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उससे पूर्व आंगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन इस कार्यक्रम के संयोजक सह जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार ने किया. जबकि मंच का संचालन विभाग के वरिष्ठ खो-खो प्रशिक्षक अजय झा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल समन्वयक आशीष कुमार बनर्जी, विभाग के लिपिक बिरसी मुंडू, विभाग के मुकेश कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक हरीश कुमार, खो-खो प्रशिक्षक तपन कुमार राउत, एथलेटिक्स प्रशिक्षक राजू साहू, कबड्डी प्रशिक्षक शिव सागर, झारखंड मलखंब अकादमी के सहायक प्रशिक्षक विवेक कुमार का काफी सहयोग रहा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/malkhambh1.jpg"

alt="1" width="600" height="400" /> आज अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर झारखंड मलखंब अकादमी रांची एवं प्रस्तावित डे बोर्डिंग मलखंब प्रशिक्षण केन्द्र, बी.एस.पी. विद्यालय,सेक्टर-2,धुर्वा, रांची के बालक-बालिका ने पोल मलखंब पर व्यक्तिगत सभी छोटे-छोटे खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन एवं पिरामिड का निर्माण कर सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया. उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस भारतीय पारंपरिक खेल को झारखंड राज्य के सभी जिलों में विकास करने की जरूरत है. योग शिक्षका श्रीमती पूनम प्रसाद के नेतृत्व में संत कबीर प्रेम धाम अनाथालय आश्रम ठाकुर गांव की बालिकाओं ने शानदार योग प्रदर्शन एवं पिरामिड का निर्माण कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं श्रीमती संतोषी साहू के नेतृत्व में स्कूल ऑफ योगा के छात्र-छात्राओं ने म्यूजिक के माध्यम से शानदार योग का प्रदर्शन किया. इस दिवस के अवसर पर एथलेटिक्स,कबड्डी, खो-खो एवं हॉकी खेल का मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन एवं मलखंब खेल एवं योग का प्रदर्शन किया गया. सभी विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें - भारत">https://lagatar.in/illegal-betting-business-is-continuously-increasing-in-india-crossing-eight-trillion-dollars-annually/">भारत

में अवैध सट्टे का कारोबार लगातार बढ़ रहा… सालाना आठ लाख करोड़ डॉलर के पार…

सभी खेलों के मैच का परिणाम इस प्रकार है

कबड्डी खेल बालक वर्ग 1.दंबग रांची 2.डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र मोरहाबादी बालिका वर्ग 1.दंबग रांची 2.डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र मोरहाबादी खो-खो खेल बालक वर्ग 1.डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र, लीची बागान प्रांगण, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची 2.पे एण्ड प्ले बालिका वर्ग 1.डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र मोरहाबादी "ए" टीम 2.डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र मोरहाबादी "बी" टीम हॉकी खेल बालिका वर्ग 1.एकलव्य केंद्र, मोरहाबादी 2.आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र, बरियातू एथलेटिक्स 1000 मीटर दौड़ महिला वर्ग  1.हेमा कुमारी 2.प्रिया साहू 3.फूल कुमारी पुरूष वर्ग  1.हेमन्त कुमार महतो 2.कुंदन महतो 3.प्रकाश उरांव इसके अतिरिक्त सुश्री सुजाना लकड़ा को यूथ राष्ट्रीय एथलेटिक्स के 100 मीटर हर्डल दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. त्रिकोणीय सीरीज में भारत की ओर से खो-खो खेल में स्वर्ण पदक विजेता माइकल माडी को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सभी खेलों में निर्णायक की अहम भूमिका निभाने वाले में मलखंब खेल से सरिता कुमारी, विवेक कुमार, सुभाष गांगुली, शुभम सिंह श्रीकांत कुमार, निखिल कुमार, कबड्डी खेल से शमी कुमार, सागर कुमार, खो-खो खेल से रोहित लामा, दुर्गा कुमार,अमन कुमार, हॉकी खेल से करुणा पूर्ति ने किया.आज के कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा मादक पदार्थों से कैसे बचें एवं समाज के बीच जाकर पोस्टर, नाटक एवं रैली के माध्यम से बचाने का उपाय पर विस्तृत चर्चा किए. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-a-bridge-being-built-at-a-cost-of-1-5-crores-in-motihari-collapsed-the-third-incident-in-a-week/">बिहार

: मोतिहारी में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभरा कर गिरा, एक सप्ताह में तीसरी घटना
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp