Search

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : केंद्रीय योग प्रचारक सुषमा सुमन ने कहा- करें योग रहें निरोग

Koderma :  पूरे देश में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.  इस साल यानी 21 जून 2021 को योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वेलबिइंग’ है यानी ‘स्वास्थ्य के लिए योग. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में भी इस मौके पर केंद्रीय योग प्रचारक सुषमा सुमन ने लोगों को हर दिन योग करने का मंत्र दिया. कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. सुषमा सुमन ने बताया कि एक दिन योग करने से खुद को स्वस्थ नहीं रखा जा सकता है. इसलिए नित्य दिन योग करें और स्वास्थ रहें. उन्होंने बताया कि योग करने से हम गंभीर से गंभीर बीमारियों से लड़ सकते हैं. पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इसलिए जरूरी है कि हम योग कर खुद को इस महामारी से बचायें.

पीएम ने भी देश की जनता को किया संबोधित

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने जनता को योग का महत्व समझाया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में योग एक नयी उम्मीद बनकर उभरा है. इसे भी पढ़े : अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-yoga-day-pm-modi-launches-m-yoga-app-will-be-able-to-learn-yoga-in-different-languages/92717/">अंतरराष्ट्रीय

योग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग

पीएम ने  लॉन्च किया M-Yoga एप

इस मौके पर पीएम ने  M-Yoga एप लॉन्च किया. M-Yoga एप के माध्यम से लोग अलग-अलग भाषाओं में योग सीख सकेंगे. यह एप विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया गया है. बता दें कि अपने पहले कार्यकाल में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिन को मनाने की पहल की थी. तब से हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. 27 सितंबर 2014 संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में पीएम मोदी ने यह अपील की थी. इसके बाद अमेरिका ने इसे मनाने का प्रस्ताव पास किया. फिर 90 दिनों के अंदर इस प्रस्ताव को 177 देशों में पारित किया गया. साल 2015 से ही इसे वैश्विक तौर पर मनाने की शुरुआत की गयी. इसे भी पढ़े : आपसी">https://lagatar.in/sohail-killed-in-mutual-enmity-and-transaction-pankaj-lala-is-suspected-to-be-murdered/92724/">आपसी

रंजिश और लेनदेन में हुई सोहेल की हत्या, पंकज लाला पर हत्या कराने की आशंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp