- करीब सौ यात्री पुर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन से निकले
- हटिया स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था
Ranchi: मुंबई से गुरुवार को एलटीटी हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अहले सुबह हटिया पहुंची. इस ट्रेन से उतरे यात्रियों के संक्रमण की जांच कई यात्री वहां लगी दूसरी ट्रेन से निकल गए. यह सभी यात्री स्टेशन में लगी हटिया-पुर्णिया कोर्ट स्पेशल में सवार होकर यहां से रवाना हो गए.
हटिया स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था
इस ट्रेन से रांची उतरे यात्रियों की स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गई थी. समय पर आयी इस ट्रेन में करीब 1,126 यात्रियों की कोरोना टेस्ट की गईं. इसके लिए स्टेशन परिसर में ही यात्रियों की जांच की व्यवस्था की गई थी. ट्रेन के रूकने के बाद क्रमवार बोगियों से यात्रियों को कतारबद्ध कर जांच की गई. इसमें कई यात्री रांची से बाहर अन्य जिलों के थे. लेकिन प्लेटफॉर्म से उतरकर बाहर कतार में निकलते ही टर्मिनस में जेनरल काउंटर देख यात्रियों ने वहां से टिकट लिए और वापस सुबह छह बजे हटिया से खुलनेवाली पुर्णियां कोर्ट में सवार हो गए.
हटिया से पहले बड़े स्टेशनों पर उतरे तीन सौ यात्री
इनमें झारखंड के विभिन्न स्टेशनों के करीब 100 यात्री शामिल थे. इसमें मुरी, बोकारो, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, हजारीबाग आदि के यात्री ट्रेन में सवार होकर निकल गए. जबकि 25 से 30 यात्री बिहार के लिए रवाना हो गए. इन स्थानों के यात्री अपने मनमुताबिक स्टेशनों के लिए रवाना हो गए. रेल अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में मुंबई से 1,650 से भी ज्यादा यात्री रवाना हुए थे. इसमें से तीन सौ से अधिक यात्री हटिया से पहले के बड़े स्टेशनों पर उतर गए थे.
अहले सुबह ट्रेन से आगमन से जिला प्रशासन को थी चिंता
ट्रेन के अहले सुबह आने को लेकर जिला प्रशासन चिंतित था. हालांकि एक दिन पहले उसने रेलवे से आग्रह किया था कि वह सुबह होने के बाद ही ट्रेन का हटिया स्टेशन आने दे. इस आग्रह को लेकर ट्रेन के आने के समय को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई थी. प्रशासन ने रांची आनेवाले यात्रियों की कोविड-19 की जांच में सहूलियत होने के कारण इसे सुबह होने तक विलंब करने का आग्रह किया था. लेकिन ट्रेन 3.45 बजे हटिया स्टेशन पर लग गई.