Ranchi : नये निवेशकों और उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को नयी औद्योगिक एवं निवेश नीति- 2021 लांच करेंगे. नीति लांचिंग को लेकर नई दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार यानी 27 और अगस्त को नयी दिल्ली में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होना है. झारखंड की नयी उद्योग नीति में उद्योगों को कई रियायतों के साथ-साथ स्टार्टअप के लिए विशेष पहल की गयी है. अपने दो दिन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खुद निवेशकों और उद्योगपतियों को झारखंड की वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे.
इसे भी पढ़ें- केरल में कोरोना से कोहराम, मुंबई में अलार्म : बोर्डिंग स्कूल में 22 बच्चे पॉजिटिव, ओणम के बाद रोज बढ़ रहे मरीज
राज्य में निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां करेंगे साझा
27 अगस्त को मुख्यमंत्री कई कंपनी के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. इसमें टाटा ग्रुप (कॉग्लोमेरिट सेक्टर), होंडा, मारूति सुजुकी, हुंडई मोटर्स, (सभी ऑटोमोबाइल सेक्टर), डालमिया भारत सीमेंट (सीमेंट सेक्टर), एनटीपीसी (पावर सेक्टर) सेल (स्टील सेक्टर), वेदांता जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी काइनेटिक ग्रीन, महिंद्रा इलेक्ट्रिक, पियागो स्प्रिट, एथेनॉल और वेवरीज से जुड़े वाइव्रेंट स्प्रिट और ईजीपीएल-डीएसके फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, टेक्सटाइल्स से जुड़ी एसपीवी ग्लोबल जैसी कंपनियां भी हैं, जिससे मुख्यमंत्री मिलकर राज्य में निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- आम्रपाली कोल परियोजना के स्टॉक से 8.75 लाख मीट्रिक टन कोयला गायब होने के मामले में CBI ने चतरा समेत कई जगह पर की छापेमारी
इंवेस्टर्स समिट का हिस्सा बनेंगी कई कंपनियां
वहीं, 28 अगस्त को जब सीएम नयी औद्योगिक एवं निवेश नीति- 2021 को लांच करेंगे, तो उस दौरान भी कई कंपनियां इंवेस्टर्स समिट का हिस्सा बनेंगी. हिस्सा बनने वाली कंपनियों में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, डालमिया, भारत सीमेंट, जिओनी, विवो, ओसम डेयरी, पतला सेट एन एबिलिटी, शिव शक्ति कॉरपोरेशन, आशीर्वाद फूड इंडस्ट्री, काइनेटिक ग्रीन, होंडा कार्प्स इंडिया लिमिटेड, मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड, सेमसंग (इंडिया), रिलायंस जियो, बनपुल ऑयल, मेघालय सिमेंटस, लावा1 इंटरनेशनल, ओप्पो/वन प्लस, कार्बन, हिताची इंडिया लिमिटेड शामिल हैं.
Leave a Reply