Saurav Shukla
Ranchi: झारखंड के गांव में कोरोना संक्रमण के दायरे का पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने 25 मई से 5 जून तक इंटेंसिव पब्लिक हेल्थ सर्वे (आईपीएचएस) अभियान की शुरुआत की थी. 12 दिन तक चले इस सर्वे कार्यक्रम के दौरान 52 लाख 17 हजार 688 घरों का सर्वे किया गया. इनमें 2 करोड़ 58 लाख 99 हजार 617 लोगों का सर्वे हुआ है.
सर्वे में 39 बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित
आईपीएचएस सर्वे में 39 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 0 से 1 साल का तीन बच्चा, 1 से 6 वर्ष का एक बच्चा और 6 से 18 वर्ष का 35 बच्चा शामिल है. इसमें 10 बच्चों को कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें- राहत की खबरः यात्री बढ़ने से बिहार जाने वाली 20 ट्रेनों का फेरा बढ़ा
टीबी, मधुमेह और बीपी के लक्षण वाले लोगों की संख्या
सर्वे के दौरान 978 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. टीबी के लक्षण वाले 16 हजार 430 लोगों की पहचान हुई है, जबकि मधुमेह (शुगर) के लक्षण वाले लोगों की संख्य 1 लाख 16 हजार 864 है. ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी वाले लोगों की संख्या 1 लाख 18 हजार 166 है.