Search

IPL शुरू, सरकार ने 300 से ज्यादा गैरकानूनी विदेशी ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉक किये

NewDelhi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का ओपनिंग मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हो गया. IPL में होनेवाली सट्टेबाजी को लेकर खबर आयी है कि केंद्र सरकार ने 300 से ज्यादा गैरकानूनी विदेशी ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है.

सरकार की नजर लगभग 700 वेबसाइटों पर है

साथ ही सरकार ने करोड़ों रुपये जब्त किये हैं. सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार सरकार ने अब तक 357 गैरकानूनी वेबसाइट और URL ब्लॉक कर दिये हैं. ये सभी वेबसाइट विदेश से चल रहे ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जुड़ी हुई थीं. सूत्रों के अनुसार सरकार की नजर लगभग 700 वेबसाइटों पर है.

ऑनलाइन गेमिंग के धंधे में कुछ भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं

कहा गया है कि ऑनलाइन गेमिंग के इस धंधे में विदेशी कंपनियों के अलावा कुछ भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं. वित्त मंत्रालय के अनुसार ये कंपनियां GST में रजिस्ट्रेशन नहीं कराती हैं. अपनी कमाई को छुपाते हुए टैक्स चोरी करती हैं. इसलिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस (DGGI) ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के साथ मिलकर IT एक्ट, 2000 की धारा 69 के तहत कार्रवाई करते हुए 357 वेबसाइटों और URL को ब्लॉक कर दिया है.

ऑनलाइन मनी गेमिंग पर 28% टैक्स लगता है

GST कानून के अनुसार, ऑनलाइन मनी गेमिंग को वस्तु माना जाता है और इस पर 28% टैक्स लगता है. इस कारोबार में काम करने वाली कंपनियों को GST में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. हाल ही में DGGI ने कुछ गैरकानूनी गेमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की है. DGGI ने उन बैंक खातों को ब्लॉक कर दिया था. जो गेम खेलने वालों से पैसे के लेनदेन करने का काम कर रहे थे.

कुछ वेबसाइटों पर UPI ID से जुड़े 392 बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं 

जानकारी के अनुसार DGGI ने I4C और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर लगभग 2000 बैंक अकाउंट्स सीज कर 4 करोड़ रुपये जब्त किये थे.  इसके अलावा कुछ वेबसाइटों पर UPI ID से जुड़े 392 बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं इन खातों में कुल 122.05 करोड़ रुपये जमा थे, जिन्हें सरकार ने अस्थायी रूप से जब्त कर लिये हैं. मंत्रालय के अनुसार कि DGGI ने अब तक इन प्लेटफॉर्म से जुड़े 166 फर्जी खाते ब्लॉक कर दिये हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है

वित्त मंत्रालय ने सावधानी बरतने को कहा

वित्त मंत्रालय ने कहा, कि यह देखा गया है कि कई बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटर, साथ ही YouTube, WhatsApp और Instagram के प्रभावशाली लोग इन प्लेटफॉर्म का प्रचार कर रहे हैं. वित्त मंत्रालय ने इसके लिए लोगों को सावधान रहने की सलाह देते हुए उन्हें विदेशी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से दूर रहने का कहा है इसे भी पढ़ें :  आरएसएस">https://lagatar.in/rss-representative-assembly-passed-a-resolution-against-the-persecution-of-hindus-in-bangladesh/">आरएसएस

की प्रतिनिधि सभा ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
Follow us on WhatsApp