Search

बड़ी खबर : हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Iran :  हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों की मौत हो गयी. खराब मौसम में पहाड़ी इलाके को पार करते समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा कि ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.

खराब मौसम में पहाड़ी इलाके को पार करते के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सैयद इब्राहिम रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. तभी खराब मौसम में पहाड़ी इलाके को पार करते समय रईसी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज शुक्रवार की प्रार्थना करने वाले मोहम्मद अली आले-हाशेम, रईसी के अंगरक्षक सैयद महदी, पायलट और सह-पायलट सभी उत्तर-पश्चिमी ईरान में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये. वहीं हेलीकॉप्टर का मलबा एक पहाड़ी पर मिला. इसके बाद हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों की तालाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद  सभी के शव दुर्घटनास्थल से बरामद हो गये हैं. राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे. जिनमें से दो तो सुरक्षित लौट आये. जबकि एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp