LagatarDesk : इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) ने चार इंश्योरेंस कंपनी पर जुर्माना लगाया है. इन चारों कंपनी पर 51 लाख का जुर्माना लगाया गया है. जिन कंपनियों पर जुर्माना ठोका गया है, उनमें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस, बजाज आलियांज और रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : पूर्व मंत्री सरयू राय और सीएम के बेटे कोरोना पॉजिटिव
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस समेत चार ने तोड़े नियम
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस पर IRDA ने 25 लाख का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा IRDA ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर 10 लाख, लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड पर 13 लाख, और रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर 3 लाख का जुर्माना लगाया है. इन सभी पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है.
सभी कंपनियों पर थे अलग-अलग आरोप
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में मोटर थर्ड पार्टी नियामकीय प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं किया. वहीं लिबर्टी इंश्योरेंस और रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस ने ने मोटर इंश्योरेंस सेवा प्रदाता के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया. बजाज आलियांज पर बीमा कानून, 1938 के नियमों उल्लंघन करने का आरोप है.
बीमाधारकों को फ्रॉड से बचाने के लिए उठाया कदम
IRDA ने हाल ही में इंश्योरेंस कंपनियों को कुछ निर्देश दिया था. बीमाधारकों को फ्रॉड से बचाने के लिए IRDA ने यह फैसला लिया था. IRDA ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के पास अपने मैसेज प्रारूप को रजिस्टर कराने का निर्देश दिया था. इससे बीमाधारक फ्रॉड से बच पायेंगे. मैसेज प्रारूप रजिस्टर होने से बीमा कंपनियों के पास एक यूनिक टेंपलेट होगा. इसके जरिये ग्राहक असली और नकली मैसेज की पहचान कर पायेंगे.