Search

क्या माओवादियों के कब्जे में है कोबरा कमांडो? नक्सली दावे की पड़ताल में जुटी हैं सुरक्षा एजेंसियां

Raipur: सुरक्षा एजेंसियां छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को सुरक्षाबलों पर हमले के बाद एक कोबरा कमांडो के अपने कब्जे में होने के नक्सलियों के दावे का सत्यापन कर रही हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि शनिवार को माओवादी नक्सलियों घात लगाकर किये गये हमले में सुरक्षा बलों के कम से कम 22 जवान शहीद हो गये. इस हमले में 31 अन्य जवान घायल हुए थे. शहीदों में कोबरा के सात कमांडो सहित सीआरपीएफ के 8, डीआरजी के 8 जवान, विशेष कार्यबल के 5 और बस्तरिया बटालियन का एक जवान शामिल हैं.

कोबरा कमांडो के कब्जे में होने का दावा किया है माओवादियों ने

सुरक्षा बल एक वरीय अधिकारी ने कहा कि उनके पास यह मानने का पर्याप्त कारण है कि रविवार की शाम तथाकथित माओवादी समूह द्वारा बीजापुर के एक पत्रकार को फोन पर किया गया यह दावा सच है. माओवादियों ने दावा किया था कि उन्होंने एक जवान को बंदी बना लिया है. अधिकारी ने कहा कि अभी तक 210वीं कोबरा बटालियन के कमांडो राकेश्वर सिंह मिन्हास का कोई पता नहीं चल सका है. हालांकि उसके नक्सलियों के कब्जे में होने के दावे की पुष्टि के लिए हमारे पास ठोस सबूत नहीं हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की कई टुकड़ियां जंगलों में वे जम्मू निवासी कमांडो मिन्हास की तलाश कर रही हैं. नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

जंगलों में अभियान पर निकली टुकड़ी का हिस्सा थे कमांडो

कांस्टेबल राकेश्वर सिंह मिन्हास शनिवार की सुबह जंगलों में नक्सल-रोधी अभियान पर निकली टुकड़ी का हिस्सा थे. इसपर माओवादी नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था. कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) सीआरपीएफ की विशेष इकाई है. इसका गठन 2009 में किया गया था. इसका काम खुफिया सूचनाओं के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाना है. इस बीच जदगलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सीआरपीएफ और राज्य के आला पुलिस अधिकारियों ने इस हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया. https://english.lagatar.in/chief-minister-wants-to-stop-humsafar-train-from-godda-babulal/45795/

https://english.lagatar.in/vehicle-checking-operations-masks-and-papers-checked-in-many-places-in-giridih/45746/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp