Search

कहीं आपके आधार कार्ड को कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल, चेक करें पिछले 6 महीने की हिस्ट्री

LagatarDesk : आज के दौर में हर चीज के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. आप नया सिम कार्ड खरीदने जाये या फिर बैंक अकाउंट खुलवाने जाये तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए Aadhaar Card की जरूरत होती है. चाहे फिर आप एग्जाम देने जाये या फिर कोई दूसरा काम हो. हर जगह आपसे आधार कार्ड मांगता ही है. यह 12 अंकों की इस पहचान संख्या की महत्ता को रेखांकित करता है. ऐसे में हमें अपने आधार कार्ड का बहुत सोच-समझकर इस्तेमाल करने की जरूरत है. इसके साथ ही यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि कही आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है. इसे भी पढ़े :बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-special-kovid-vaccination-camp-to-be-held-in-panchayats-from-tomorrow/39545/">बोकारो:

कल से पंचायतों में लगेगा विशेष कोविड वैक्सीनेशन शिविर

6 महीने की हिस्ट्री कर सकते हैं चेक

Aadhaar Card जारी करने वाला UIDAI आधार कार्डधारकों को यह सुविधा देता है कि वे  चेक कर सकते हैं कि उनका आधार कार्ड पिछले छह माह में कितनी बार और कहां सत्यापन के लिए यूज किया गया था. इसके जरिये आप 50 ऑथेंटिकेशन तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे आप चिह्नित कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग तो नहीं हुआ है. इसे भी पढ़े :असम">https://lagatar.in/in-assam-rahul-gandhi-said-nagpur-army-is-controlling-the-entire-country-i-do-not-lie-i-am-not-narendra-modi/39549/">असम

में राहुल गांधी ने कहा, नागपुर की सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है,  मैं नरेंद्र मोदी नहीं,  झूठ नहीं बोलता

आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री इस तरह से देख सकते हैं कार्डधारक

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/">https://resident.uidai.gov.in/">https://resident.uidai.gov.in/

    पर लॉग ऑन करिये.
  • वेबसाइट पर सबसे बाईं ओर `My Aadhaar` का ऑप्शन देखने को मिलेगा.
  • यहां `Aadhaar Services` के अंतर्गत `Aadhaar Authentication History` का विकल्प दिखेगा.
  • वहां अपने 12 डिजिट आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालिये और `Send OTP` पर क्लिक करिये.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. ओटीपी को उसमें डालिये. इसके बाद प्रॉसेस पर क्लिक करिये.
  • इसके बाद आपको पिछले 6 महीने में 50 ऑथेंटिकेशन से जुड़ी जानकारी मिल जायेगी.
इसे भी पढ़े :पाकुड़">https://lagatar.in/stone-supply-from-pakur-disrupted-due-to-corona-construction-work-of-worlds-highest-bridge-affected/39544/">पाकुड़

से पत्थर की आपूर्ति कोरोना के कारण बाधित, विश्व के सबसे ऊंचे ब्रिज का निर्माण कार्य प्रभावित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp