alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />
72 घंटे में CS, ऊर्जा सचिव, TVNL मुख्यालय से होते TVNL अध्यक्ष तक पहुंची फाइल
मामला TVNL से इस्तीफा देकर भारत सरकार के उपक्रम इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लि. (IPGL) में योगदान कर चुके कृष्ण कुमार सिंह का है. सिंह ने 15 दिसंबर को इस्तीफे का तथ्य छिपाकर दोबारा नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा. सीएस कार्यालय में वह पत्र 17 दिसंबर को रिसीव हुआ और सीएस ने इसे प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग को अग्रसारित कर दिया. प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग के कार्यालय में 18 दिसंबर को यह रिसीव हुआ और प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग द्वारा MD, TVNL को Put up immediately Imp. की टिप्पणी के साथ उसी दिन TVNL मुख्यालय पहुंचा वहां से आनन-फानन में नियुक्ति का प्रस्ताव बना कर 21 दिसंबर को TVNL अध्यक्ष सह प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग के पास भेजा गया. फिलहाल ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ही TVNL अध्यक्ष के प्रभार में हैं. इसमें गौरतलब यह भी है कि 19 और 20 दिसंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी थी. यानी सिर्फ तीन दिन में फाइल का यह मूवमेंट है.alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />
TVNL ने जिस पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा, वहां रिक्ति ही नहीं
मजेदार बात यह है कि उक्त अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार होकर उनका पीएफ और ग्रेच्युटी भी भुगतान हो चुका है. और तो और अब उस पद पर कोई रिक्ति भी नहीं है. कृष्ण कुमार TVNL में डिप्टी डायरेक्टर (अकाउंट्स) के पद पर थे. उनके इस्तीफे के बाद तेजिंदर सिंह मलहोत्रा को इस पद पर प्रोन्नति दी गयी. सौरभ झा पहले से डिप्टी डायरेक्टर (अकाउंट्स) के पद पर हैं. TVNL में डिप्टी डायरेक्टर (अकाउंट्स) के दो ही पद हैं. यानी अब रिक्ति ही नहीं है, लेकिन सरकार के शीर्ष पर बैठे अधिकारियों के दबाव में TVNL प्रबंधन उस व्यक्ति को फिर से बहाल करने में जुटा है. तेजी इतनी कि 18 दिसंबर को शाम 7 बजे कृष्ण कुमार सिंह का आवेदन सीएस और प्रधान सचिव ऊर्जा की टिप्पणी के साथ TVNL मुख्यालय पहुंचा और सोमवार को बिना रिक्ति का उल्लेख किये और नियम कायदे पर विचार किये बिना ही नियुक्ति प्रस्ताव बनाकर TVNL अध्यक्ष सह प्रधान सचिव ऊर्जा के पास भेज दिया गया.alt="" width="600" height="400" /> कल पढ़िये- सिंह ने सीएस को किया गुमराह, इस्तीफे का तथ्य छुपा लिएन का उल्लेख किया