Search

ISRO ने रचा इतिहास, श्रीहरिकोटा से XPoSAT सैटेलाइट लॉन्च, ब्लैक होल की रहस्यमयी दुनिया के खुलेंगे राज!

SriHarikota :   इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने आज सोमवार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर XPoSAT (एक्स-रे पोलरिमीटर) सैटेलाइट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से सफलतापूर्वक लॉन्च किया. इसरो का पहला एक्सपोसैट एक्स-रे स्रोत के रहस्यों का पता लगाने और ‘ब्लैक होल’ की रहस्यमयी दुनिया का अध्ययन करने में मदद करेगा. पीएसएलवी (PSLV)-C58 रॉकेट अपने 60वें अभियान पर ‘एक्सपोसैट’ समेत 11 उपग्रहों को लेकर गया है. XPoSAT की सफल लॉन्चिंग कर इसरो ने फिर से इतिहास रच दिया. इतना ही नहीं भारत ऐसा करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है.

इसरो ने 7 साल पहले मिशन की शुरुआत की थी

बता दें कि इसरो ने इस मिशन की शुरुआत साल 2017 में की थी. इस सैटेलाइट में दो पेलोड्स हैं. पहला - पोलिक्स (POLIX) और दूसरा एक्सपेक्ट (XSPECT). पोलिक्स इस सैटेलाइट का मुख्य पेलोड है. इसे रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट और यूआर राव सैटेलाइट सेंटर ने मिलकर बनाया है. 126 किलोग्राम का यह यंत्र अंतरिक्ष में स्रोतों के चुंबकीय फील्ड, रेडिएशन, इलेक्ट्रॉन्स आदि की स्टडी करेगा. यह 8-30 keV रेंज की एनर्जी बैंड की स्टडी करेगा. पोलिक्स अंतरिक्ष में मौजूद 50 में से 40 सबसे ज्यादा चमकदार चीजों की स्टडी करेगा. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp