) विभाग झारखंड में बड़े कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी">https://lagatar.in/national-obc-fronts-one-day-contemplation-camp-on-march-21/38637/">छापेमारी
कर रही है. इसी दौरान बुधवार को आयकर विभाग की टीम कोयला कारोबारी संजय केजरीवाल के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. झरिया थाना क्षेत्र स्थित एक्सचेंज रोड निवासी संजय केजरीवाल के घर पर रांची आयकर विभाग का छापा चल रहा है. बताया जा रहा है कि संजय केजरीवाल के ऑफिस में कई कागजात की जांच आयकर विभाग की टीम द्वारा की जा रही है. इसे भी पढ़ें : लोकेश">https://lagatar.in/lokesh-chaudhary-accused-in-double-murder-case-did-not-get-bail/38631/">लोकेश
चौधरी को झटका, डबल मर्डर केस में नहीं मिली जमानत
अतिवीर की गिरिडीह फैक्ट्री और ठिकानों पर आईटी का छापा
प्रसिद्ध लौह कंपनी अतिवीर के गिरिडीह स्थित फैक्ट्री एवं आवास पर भी आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे से छापेमारी कर रही है. रांची, पटना एवं कोलकाता की टीम यह छापेमारी कर रही है. अतिवीर के सभी प्लांट के अलावा मालिकों के घरों को आयकर टीम खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार अतिवीर हाईटेक लिमिटेड के मालिक संतोष सरोगी है. इनके परिवारवाले के यहां भी छापामारी चल रही है. इसी से जुड़ा हुआ मामला संजय केजरीवाल का मामला बताया जा है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-accident-in-stone-quarry-one-laborer-killed-one-injured/38657/">कोडरमा:पत्थर खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, एक घायल
Leave a Comment