Ranchi : अगर आप मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा में अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तो आप स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कॉपी रिचेक करने के लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है. विद्यार्थी स्कूटनी के लिए 6 जून से 21 जून तक आवेदन दे सकते हैं. मैट्रिक के विद्यार्थियों को 450 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा. जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. विद्यार्थी जैक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर आवेदन कर सकते हैं. जैक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटनी केवल परीक्षा केंद्र में हुई कॉपी की होगी. विद्यार्थी प्रैक्टिकल या इंटरनल कॉपी को रिचेक नहीं कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : 8.31 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 8.74 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली
Leave a Reply