jac.jharkhand.gov.in">http://jac.jharkhand.gov.in/">jac.jharkhand.gov.in
और lagatar.in">https://lagatar.in/">lagatar.in
पर चेक कर सकते हैं.
तीनों सकाय में लड़कियों ने लहराया परचम
साइंस में 94433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 93805 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. लेकिन सिर्फ 68203 स्टूडेंट ही परीक्षा में पास हुए हैं. इसमें 72.2 फीसदी लड़के और 72.67 फीसदी लड़कियां शामिल हैं. 72.70 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन से उतीर्ण हुए हैं. वोकेशनल की बात करें तो 508 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से केवल 493 छात्र ही परीक्षा में बैठे थे. 493 में से 439 छात्र यानी 89.22 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो 23235 (90.06 प्रतिशत) छात्र पास हुए हैं. इसमें 93 % लड़कियां हैं. 61% परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. कॉमर्स में कुल 25907 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 25644 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. आर्ट्स में 93.7 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें 83404 छात्र फर्स्ट डिवीजन हुए हैं. आर्ट्स में कुल 2 लाख 24 हजार 502 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2 लाख 6 हजार 685 छात्र ही परीक्षा में पास हुए. आर्ट्स में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है.पैटर्न में बदलाव होने के कारण रिजल्ट में आयी गिरावट : प्रभारी सचिव
शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने की वजह से रिजल्ट में गिरावट आयी है. उन्होंने कहा कि फिजिक्स और केमेस्ट्री में रिजल्ट संतोषजनक नहीं रहा.आर्ट्स की टॉपर
जीनत प्रवीण - गवर्नमेंट हाई स्कूल, कांके - 94%साइंस की टॉपर
स्नेहा - उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची - 98.2 %कॉमर्स की टॉपर
प्रतिभा सहा - उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची - 94.8 %कॉमर्स में ये पांच जिले टॉप रहे :
- लातेहार
- कोडरमा
- सिमडेगा
- पाकुड़
- खूंटी
- कोडरमा
- लातेहार
- चतरा
- जामताड़ा
- हजारीबाग
आर्ट्स में टॉप पांच में ये जिले शामिल :
- सिमडेगा
- खूंटी
- कोडरमा
- गुमला
- हजारीबाग
जैक 12वीं बोर्ड में कुल 3,44,000 छात्र हुए शामिल
साइंस :- टोटल स्टूडेंट - 94433
- पास - 68203
- फर्स्ट डिवीजन - 72.70%
- टोटल स्टूडेंट - 25907
- पास - 23235 (90.60%)
- फर्स्ट डिवीजन - 61%
- टोटल स्टूडेंट - 2,44,000
- पास - 2,06,685 (93.7%)
- फर्स्ट डिवीजन - 61%
ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.- – सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com/">
class="spellred">jacresults.com याhttp://jac.jharkhand.gov.in/">या
href="">http://jac.jharkhand.gov.in/">
jac.jharkhand.gov.in पर जायें. - – कक्षा 12वीं का परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- – इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डेटा डालें.
- – फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
- – सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा.
- – रिजल्ट डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी प्रिंट करवा लें.