Jadugora (Vidya Sharma) : यूसील में प्रॉफिट शेयरिंग की मांग को लेकर कंपनी प्रबंधन व मजदूर आमने-सामने या गए हैं. मजदूरों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम यादव की अगुवाई में मजदूरों ने तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के समक्ष प्रदर्शन किया. इस मौके पर यूरेनियम मजदूर संघ के नेता बलराम यादव ने कहा कि आज हड़ताल का चौथा दिन है. कंपनी प्रबंधन जिद छोड़ सकारात्मक वार्ता करे जिससे हड़ताल समाप्त किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों के बीच बीते तीन सालों में खाई और बढ़ गई है. आलम यह है कि एक ही कंपनी में अधिकारी
3 से 4 लाख पीआरपी, पेंशन पोस्ट रिटायरमेंट व मेडिकल सुविधा लेते है. वही मजदूर इन सुविधाओं से वंचित है.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : आजसू महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित, प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित
आंदोलन का रहा है पुराना इतिहास
बलराम यादव के अनुसार उनकी मांग है कि कंपनी के अधिकारियों के तर्ज पर प्रॉफिट शेयरिंग का लाभ मिले, पेंशन व पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल सुविधा लागू करे अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने यूसील में हड़ताल का इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों को बिना खोए कुछ नहीं देता. पुराने इतिहास को दोहराते हुए कहा कि 45 दिन हड़ताल के बाद जादूगोड़ा प्रोजेक्ट एलाउंस मिला, वर्ष 2014 में 23 दिन की हड़ताल में 24 % वेतन वृद्धि हुई का हक मिला मिला.
Leave a Reply