Jagnnathpur (Rohit mishra) : 16 से 30 सितम्बर को हर घर -घर फाइलेरिया का दवा खिलाने का शुभारंभ हो चुका है. शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में चिकित्सा पदाधिकारी जयश्री किरण की उपास्थिति में जगन्नाथपुर पंचायत के मुखिया जेलेन भुइयां ने फाईलेरिया की दवा खाकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. चिकित्सा पदाधिकारी जयश्री किरण ने बताया कि आज आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को फाईलेरिया की दवा खिलाई गई है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : निरसा में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
17 सितंबर से 30 सितंबर तक घर-घर जाकर अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी. इसके तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा निःशुल्क खिलाई जाएगी. डॉ जयश्री किरण ने बताया कि यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी को दी जाएगी. मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) में दवा खाकर हाथी पांव बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है. इस एमडीए कार्यक्रम में जगन्नाथपुर प्रखंड में लगभग 99081 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए टीम बनाई गयी है. इस मौके पर शेरबहादुर, डॉ इकबाल, बंटी निषाद आदि स्वास्थ्य केंद्र महिला कर्मचारी उपस्थित थे.
Leave a Reply