: शिविर लगाकर बिजली बिल वसूल करेगा विभाग [caption id="attachment_393591" align="aligncenter" width="533"]
alt="" width="533" height="355" /> विद्यालय में शिक्षकों के साथ खड़े बच्चे[/caption] मौके पर विद्यालय के संरक्षक सुरेन्द्र नाथ पाठक ने कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य है भैया बहनों (छात्र-छात्राओं) के कौशल में निखार लाने का. कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है तथा जो भैया बहन भाग नहीं ले सके हैं उनके अंदर में इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के प्रति रुचि जागृत होती है. रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य पाठक एवं अभिप्सा बारिक, द्वितीय स्थान अर्जित राज एवं सुहानी गोप, तृतीय स्थान ॠष्भ गुप्ता एवं इशिका गागराई को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जसवंत पटेल, राजेश घोष, राजा साहु, आचार्या सुनिता कुमारी, सविता कुमारी, रोशनी दास, सुबोध बारिक, जयंती कोड़ा सहित अन्य मौजुद थे. [wpse_comments_template]