Palamu: विश्रामपुर प्रखंड स्थित भंडार गांव में नवयुवक संघ की ओर से शनिवार को भक्ति जागरण कार्यक्रम किया गया. लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन युवा समाजसेवी सह भाजपा नेता सुनील पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि गीत संगीत केवल मनोरंजन का साधन नहीं है. भारतीय संस्कृति का एक स्तंभ है. इससे एक अलग पहचान सारी दुनिया में कायम होती है. इसे सतत बनाये रखने की जिम्मेवारी हम सबों की है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/pm-modi-honored-in-bjp-national-executive-meeting-brainstorming-on-the-elections-of-five-states/">भाजपा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी हुए सम्मानित, बंगाल पर चर्चा, पांच राज्यों के चुनाव पर मंथन उन्होंने कहा कि आज गीत संगीत में फूहरता का समावेश हो चुका है. कलाकारों को इससे परहेज करने की जरूरत है. आयोजित जागरण में कलाकार कुणाल तिवारी व मंटू निराला के द्वारा गीत पेश किया गया. वहीं काजल, नेहा, पूजा और नैना ने नृत्य पेश किया. कार्यक्रम में भाजपा नेता आलोक पांडेय, नवनीत पांडेय, नवयुवक संघ के अध्यक्ष प्रेम लाल पासवान, डॉक्टर अजय ठाकुर, शेष पासवान, सन्तोष पांडेय, लक्ष्मण पांडेय, बिगन पासवान, संजय पासवान, अमलेश दुबे, शेखर दुबे, रंजय पासवान, कमेश प्रजापति, इंद्र जीत पासवान और दीपू ड्राइवर शामिल थे. इसे भी पढ़ें- Dhanbad">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-motorcycle-theft-arrested-two-motorcycles-also-recovered/">Dhanbad
: मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी धराया, दो मोटरसाइकिलें भी बरामद [wpse_comments_template]
विश्रामपुर में हुआ जागरण कार्यक्रम, कलाकारों ने गाये गीत

Leave a Comment