Deoghar : कांग्रेस की जय भारत सत्याग्रह यात्रा 9 अप्रैल को देवघर पहुंची. इस अवसर पर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आर्यन बोस लाइब्रेरी में हुई. यात्रा की शुरुआत 6 दिनों पूर्व पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अगुवाई में रांची से हुई थी. यात्रा के यहां पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की पावन भूमि को नमन करता हूं. जय भारत सत्याग्रह यात्रा के जरिए राहुल गांधी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. मोदी सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने में तुली हुई है. संसद में विपक्षी नेताओं के आवाज को दबाने पर यह सरकार उतारू है. देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है.
कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता से किए वादों पूरा नहीं कर अपने हितों में काम कर रही है. राहुल गांधी निडर होकर जनता के मुद्दों को संसद में उठाते थे. यह बात मोदी सरकार को खटकती थी. इसी वजह से राहुल की संसद से सदस्यता रद्द कर दी गई. जय भारत सत्याग्रह यात्रा के जरिए राहुल गांधी के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में नफरत के बीज बो रही है. जब जब चुनाव आता है उस समय जाति और धर्म के नाम पर जनता को गुमराह किया जाता है.
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश ने स्वागत भाषण दिया. बैठक में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, जिला प्रभारी श्वेता सिंह, सोशल मीडिया संयोजक गजेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष शंकर, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : देवघर : शिक्षा मंत्री के निधन पर जिला कांग्रेस ने जताया शोक
[wpse_comments_template]